अपडेटेड 9 December 2024 at 21:51 IST
Pushpa 2 पर बवाल! 'क्षत्रियों का अपमान, ये शब्द हटाएं वरना घर में घुसकर...', करणी सेना की खुली धमकी
करणी सेना ने पुष्पा-2 फिल्म के प्रोड्यूसर को खुली चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने इस फिल्म से शेखावत शब्द को नहीं हटाया तो वो घर में घुसकर मारेंगे।
Pushpa-2 Controversy: अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही पुष्पा-2 विवादों में घिर गई है। राजस्थान में क्षत्रिय करणी सेना ने पुष्पा-2 फिल्म में शेखावत शब्द को लेकर गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है और इसको लेकर उन्होंने हंगामा खड़ा करने की चेतावनी दे दी है। करणी सेना ने पुष्पा-2 फिल्म के प्रोड्यूसर को खुली चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने इस फिल्म से शेखावत शब्द को नहीं हटाया तो वो घर में घुसकर मारेंगे। क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक राज शेखावत ने ये धमकी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है।
पुष्पा-2 फिल्म में शेखावत शब्द के गलत इस्तेमाल को लेकर क्षत्रिय करणी सेना संस्थापक राज शेखावत ने फिल्म के प्रोड्यूसर को धमकी देते हुए वीडियो अपने एक्स पर अपलोड किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में राज शेखावत ने 'पुष्पा 2 फिल्म में 'शेखावत' का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहें करणी सैनिक, जल्द फिल्म निर्माता की पिटाई की जाएगी।'
दे दी घर में घुसकर मारपीट की धमकी
अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में राज शेखावत ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'हाल ही में पुष्पा फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक बार फिर क्षत्रिय समाज का घोर अपमान किया गया है। शेखावत जो क्षत्रिय समाज की जाति है, फिल्म में बहुत निम्न तरीके से उनका चित्रण किया गया है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म उद्योग वाले वर्षों से क्षत्रिय समाज को बदनाम करते आ रहे हैं और एक बार फिर पुष्पा-2 फिल्म में वही काम किया गया है। फिल्म निर्माता ने शेखावत शब्द का जो इस्तेमाल किया है, उसे हटाए अन्यथा करणी सेना पिटाई भी करेगी और घर में घुसकर करेगी और जरूरत पड़ी तो किसी भी हद तक करणी सेना जाएगी।'
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT)
करणी सेना ने पहले भी कुछ फिल्मों पर जताई थी आपत्ति
ये कोई पहला मौका नहीं है जब करणी सेना किसी फिल्म में क्षत्रियों के अपमान को लेकर आपत्ति जता रही हो। इसके पहले भी कई ऐसी फिल्में आईं थीं जो राजपूतों से संबंधित थी उनको लेकर भी करणी सेना ने लगातार आपत्ति जताई थी। आपको बता दें कि पुष्पा-2 मूल रूप से तेलुगू भाषा की फिल्म है, जिसे कई क्षेत्रीय भाषाओं में अलग-अलग रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। पुष्पा सीरीज की पहली फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी जिसकी वजह से दर्शकों को पुष्पा-2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा है सिनेमाघरों से निकले दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 21:06 IST