अपडेटेड 10 May 2024 at 12:43 IST

आंध्र प्रदेश चुनाव लड़ रहे पवन कल्याण को अल्लू अर्जुन ने किया सपोर्ट, कहा- आप पर गर्व है

Allu Arjun supports Pawan Kalyan: अल्लू अर्जुन ने जनसेना पार्टी के प्रमुख और तेलुगू स्टार पवन कल्याण को उनकी चुनावी यात्रा से पहले शुभकामनाएं भेजी हैं।

अल्लू अर्जुन | Image: X

Allu Arjun supports Pawan Kalyan: बॉक्स-ऑफिस पर अपनी धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' की अगली कड़ी की रिलीज का इंतजार कर रहे तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जनसेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे तेलुगू स्टार पवन कल्याण को उनकी चुनावी यात्रा से पहले शुभकामनाएं भेजी हैं।

गुरुवार को अल्लू ने अपने एक्स से कहा, ''आपकी चुनावी यात्रा के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हुए आपने जो रास्ता चुना है, उस पर मुझे हमेशा गर्व रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, “एक परिवार के सदस्य के रूप में मेरा प्यार और समर्थन हमेशा आपके साथ रहेगा। आप जो कुछ भी चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।''

पवन कल्याण तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं। वह अभिनेता राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज और अल्लू अर्जुन के चाचा हैं।

पवन कल्याण अगली बार 'हरि हर वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ भिड़ेंगे। यह फिल्म कई विवादों और देरी का विषय रही है।

इस फिल्‍म की घोषणा 2019 में की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसकी प्रोडक्शन में देरी हुई।

हालिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पहले इस फिल्म का निर्देशन करने वाले निर्देशक कृष जगरलामुडी इस परियोजना से बाहर हो गए हैं और वह अब कथित तौर पर एएम रत्नम के बेटे ज्योति कृष्णा के सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

वहीं तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्‍म 'पुष्पा' भी जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्‍म मेकर्स ने फिल्‍म का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज किया है।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 12:43 IST