अपडेटेड 26 December 2024 at 07:33 IST
Pushpa 2 Day 21: दिन पर दिन बढ़ रहा अल्लू अर्जुन की फिल्म का कलेक्शन, वरुण की Baby John लगाएगी लगाम?
Pushpa 2 Day 21 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी ये डबल डिजिट में कमाई कर रही है।
Pushpa 2 Day 21 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी भी ये डबल डिजिट में कमाई कर रही है। और तो और, इसने केवल 20 दिनों में हिंदी में 700 करोड़ क्लब की धमाकेदार शुरूआत भी कर दी है।
फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बदलाव होने की उम्मीद है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन कितने कमाए?
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, भारत में ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन करीब 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने तेलुगू में 4.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 15 करोड़ रुपये, तमिल में 60 लाख रुपये, कन्नड़ में 4 लाख रुपये और मलयालम में 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
21 दिनों के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) देखें तो ये करीब 1109.85 करोड़ रुपये हो गया है। इसने तेलुगू में 316.3 करोड़ रुपये, हिंदी में 716.65 करोड़, तमिल में 55.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.48 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.07 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आपको बता दें कि तीसरे मंडे को बॉक्स ऑफिस नंबर गिरने के बाद, मंगलवार से ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आंकड़े बढ़ रहे हैं। वीकेंड में इसकी कमाई का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। कल वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इससे ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है।
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में शुरू किया 700 करोड़ क्लब
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म वैसे तो एक साउथ फिल्म है लेकिन सबसे ज्यादा कमाई हिंदी में कर रही है। इसने ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन को पछाड़ते हुए 700 करोड़ के क्लब की शुरुआत की है। इसका मतलब है कि ‘पुष्पा 2’ से पहले किसी भी हिंदी फिल्म ने 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ भी नहीं है। ‘पुष्पा 2’ जिस स्पीड में तेजी से बॉक्स ऑफिस की रेस में दौड़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये जल्द भारत में 2000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 07:33 IST