अपडेटेड 20 December 2024 at 00:01 IST

Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पार किया कमाई का हर आंकड़ा

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

Pushpa 2 | Image: Mythri Movie Makers/X

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुपर हिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में आई थी और इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

फिल्म निर्माता कंपनी ‘ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।” 

यह भी पढ़ें… Year Ender: 2024 में इन सेलेब्स ने रचाई शादी, इस कपल के विवाह ने दुनियाभर में बटोरी सुर्खियां

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 00:01 IST