अपडेटेड 28 December 2023 at 15:13 IST

Prabhas की फिल्म Salaar का धमाल, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Salaar Worldwide Box Office Collection: 'सालार' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


फिल्म 'सालार' | Image: Salaar Saga/X

Salaar Worldwide Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। फिल्म की कहानी से लेकर सभी कलाकारों की एक्टिंग तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि ये फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का धमाल
  • फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार 
  • घरेलू मैदान पर भी की खूब कमाई

अब इस फिल्म ने एक और कमाल कर दिखाया है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

'सालार' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, "फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।" वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ये फिल्म अब तक 297 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही है।

बहरहाल, ये फिल्म 22 दिसंबर को तेलुगू, कन्नड, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है। साथ ही फिल्म में श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगतपति बाबू और श्रिया रेड्डी जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं।

(इनपुट-पीटीआई)

ये भी पढ़ें : Salaar BO Day 6: Prabhas की फिल्म जमकर छाप रही है नोट, 300 करोड़ से बस इतनी दूर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 15:02 IST