अपडेटेड 18 December 2025 at 10:53 IST
KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, लिफ्ट में फंसने से 4 साल के बेटे की मौत
Kirtan Nadagouda’s Son Death: 'KGF' और 'सालार' जैसी फिल्मों के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श का निधन हो गया है।
Kirtan Nadagouda’s Son Death: साउथ के मशहूर फिल्ममेकर कीर्तन नादगौड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ‘KGF’ और 'सालार' जैसी फिल्मों के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श का निधन हो गया है। लिफ्ट में फंसने से नन्हे मासूम की सांसें थम गईं।
कीर्तन नादगौड़ा के बेटे की मौत की खबर सुनकर मशहूर साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए संवेदना जाहिर की है।
कीर्तन नादगौड़ा के बेटे की लिफ्ट में फंसने से मौत
अभी सोनार्श के निधन को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन ये जरूर पता चला है कि मासूम का निधन लिफ्ट में फंसने से हुआ है। पवन कल्याण ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे लेकर खुलासा किया है।
उन्होंने लिखा- “डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे के दुखद निधन से शोक का माहौल है। तेलुगु और कन्नड़ भाषा के जाने-माने डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर आई इस मुसीबत से मैं बहुत दुखी हूं। कीर्तन के बेटे चिरंजीवी सोनार्श के. नादगौड़ा ने दुनिया को अलविदा कह दिया”।
उन्होंने आगे लिखा- “साढ़े चार साल के सोनार्श की लिफ्ट में फंसने से मौत होने की खबर जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं कीर्तन और समृद्धि के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे इस दंपत्ति को अपने बेटे को खोने के दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें”।
कौन हैं कीर्तन नादगौड़ा?
आपको बता दें कि कीर्तन नादगौड़ा एक भारतीय निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में खासतौर पर प्रशांत नील के साथ काम किया है। उन्होंने ‘KGF’ के दोनों पार्ट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। उन्होंने प्रभास की ‘सालार’ में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर योगदान दिया। वो प्रशांत नील की हॉरर फिल्म के डायरेक्शन से भी डेब्यू कर रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 10:53 IST