अपडेटेड 6 November 2025 at 14:44 IST
Harish Rai Death: नहीं रहे KGF के 'कासिम चाचा', कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग, आखिरी समय में हो गई थी ऐसी हालत
KGF actor Harish Rai Died: यश की KGF और KGF 2 में 'कासिम चाचा' का रोल निभाने वाले एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है। लंबे वक्त से वो कैंसर से लड़ रहे थे। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। उन्होंने लोगों से इलाज के लिए मदद भी मांगी थी।
Harish Rai Death news: फिल्मी जगत से एक दुखद खबर आ रही है, जिसमें कन्नड़ इंडस्ट्री को शोक की लहर में डुबो दिया। यश की KGF में कासिम चाचा का रोल निभाने वाले एक्टर हरीश राय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो थ्रोट कैंसर से जंग लड़ रहे थे। हरीश हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरीश के कैंसर गले से फैलकर पेट तक पहुंच गया था और उनकी हालात खराब होती चली गई। उनके पेट में पानी भर गया था और शरीर काफी कमजोर हो गया था।
इलाज के लिए लोगों से मांगी थी मदद
हरीश ने कुछ समय पहले इलाज के पैसों के लिए उन्होंने लोगों से मदद भी मांगी थी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनका एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर आर्थिक सहायता की अपील करते नजर आए। हरीश ने बताया था कि उनके इलाज का खर्च काफी ज्यादा है। डॉक्टर ने जो इंजेक्शन लिखे, उसकी कीमत 3.55 लाख रुपये है। उन्हें हर 63 दिनों में तीन इंजेक्शन लगाने को कहा गया। इलाज का कुल खर्च 70 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना थी। तब शिव राजकुमार, ध्रुव सरजा जैसे सितारों उनकी मदद के लिए आगे आए।
कैंसर से जूझते समय हरीश ने हार नहीं मानी थी। वो खुद कहते थे- "मैं हार नहीं मानूंगा, सबकी दुआओं से ठीक होकर फिर शूटिंग पर लौटूंगा।"
ऐसा रहा हरीश राय का फिल्मी सफर
हरीश ने करीब 30 साल तक 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। 1990 के दशक में आई फिल्म ‘ओम’ में वो 'डॉन रॉय' के किरदार में नजर आए। उनके इस रोल ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने तमिल और कन्नड़ में हरीश ने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों निभाए। हरीश राय को फिर से लोकप्रियता सुपरस्टार यश की ‘KGF: चैप्टर 1’ और ‘KGF: चैप्टर 2’ से मिली, जिसमें वो 'कासिम चाचा' का किरदार निभाते नजर आए, जो रॉकी भाई के बेहद करीब था।
हरीश रावत ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की, जिनमें 'समरा', 'बेंगलुरु अंडरवर्ल्ड', 'राज बहादुर', 'जोड़ीहक्की', 'संजू वेड्स गीता', 'स्वयंवर' शामिल रही।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 14:44 IST