अपडेटेड 30 October 2024 at 14:44 IST

कर्नाटक सरकार दर्शन को जमानत देने के अदालत के फैसले का ‘सम्मानपूर्वक स्वागत’ करती है: शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार हत्या के एक मामले में अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को अंतरिम जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले का ‘‘सम्मानपूर्वक स्वागत’’ करती है।

Darshan | Image: Darshan/Instagram

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार हत्या के एक मामले में अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को अंतरिम जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले का ‘‘सम्मानपूर्वक स्वागत’’ करती है।

उन्होंने एक सवाल पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अदालत के फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा। सरकार अदालत के फैसले का सम्मानपूर्वक स्वागत करेगी।’’

रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में आरोपी एवं अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को राहत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सा आधार पर बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी।

दर्शन (47) को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी बल्लारी जेल में हैं। मामले में उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य सह-आरोपी भी हैं।

पवित्रा गौड़ा बेंगलुरु की एक जेल में बंद हैं और अन्य आरोपी राज्य की विभिन्न जेलों में हैं जिनमें से कुछ को हाल में जमानत मिली है।

ये भी पढ़ेंः Naga-Sobhita Wedding: तो इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे नागा-शोभिता? प्री-वेडिंग की तस्वीरें वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 14:44 IST