अपडेटेड 2 December 2024 at 13:08 IST
‘इंतहा हो गई इंतजार...’,घर में मृत पाई गईं कन्नड़ एक्ट्रेस Shobitha Shivanna; वायरल हुई आखिरी पोस्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उनकी मौत को आत्महत्या बताया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
Shobitha Shivanna Last Post Viral on Instagram: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का रविवार (1 दिसंबर) को निधन हो गया है। वो अपने हैदराबाद स्थित घर में मृत पाई गयीं। 30 वर्षीय कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत की खबर से पूरे फिल्म जगत को सदमा पहुंचा है। हैदराबाद में वो अपने पति के साथ रहती थीं। शोभिता की मौत किस वजह से हुई अभी तक इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट से ऐसा लगता है कि उन्होंने सुसाइड किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उनकी मौत को आत्महत्या बताया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कन्नड़ एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर किया गया आखिरी पोस्ट भी सुर्खियों में है।
शोभिता शिवन्ना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस थीं वो टेलीविजन और फिल्म दोनों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थीं। रविवार को अपने हैदराबाद के कोंडापुर स्थित घर में कन्नड़ एक्ट्रेस मृत पाई गई। 30 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत से कन्नड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। वो कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थीं। दो साल पहले वो हैदराबाद आईं और यहीं रहने लगीं थीं वो शादीशुदा थीं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शोभिता का आखिरी पोस्ट
शोभिता शिवन्ना की मौत हो गई इसके बाद जब उनके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर उनकी आखिरी पोस्ट देखी गई तो उस पर एक अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म 'शराबी' का एक गाना ‘इंतहा हो गई इंतजार की...’ पोस्ट किया गया था। कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत के बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी ये आखिरी पोस्ट वायरल हो गई। इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या ये पोस्ट उनकी मौत से जुड़ा हो सकता है? इस पोस्ट में कोई शख्स भी है जो ये गाना गाता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी पोस्ट को लेकर यूजर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
Rangareddy, Telangana: Kannada actress Shobhitha Shivanna found dead in apartment. She allegedly committed suicide by hanging herself at her residence in Kondapur, within the limits of PS Gachibowli. The police have registered a case and the deceased's body has been shifted to…
— ANI (@ANI)
मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने तब फांसी लगा कर आत्महत्या की थी जब वो अकेली थीं। पुलिस को जब इसके बारे में जानकारी मिली तब जाकर लोगों को मालूम हुआ कि कन्नड़ एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कन्नड़ एक्ट्रेस के शव को बरामद किया और अपनी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है उसकी रिपोर्ट आने पर उनकी मौत का राज खुलेगा। शोभिता शिवन्ना कन्नड़ इंडस्ट्री में एक बड़े चेहरे के रूप में जानी जाती थीं। सोशल मीडिया उनकी एक बेहतरीन फैन फॉलोइंग है। अगर उनकी फिल्मों बारे में बात करें तो उन्होंने 'एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर','एराडोंडला मूरू', 'जैकपॉट', 'वंदना' और 'ओंध काथे हेला' सहित कई सुपरहिट फिल्में कन्नड़ इंडस्ट्री को दी थीं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 December 2024 at 13:08 IST