अपडेटेड 1 July 2024 at 10:15 IST

Kalki 2898 AD Day 4: पहले संडे प्रभास ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई! ‘बाहुबली 2’ को दे रही कड़ी टक्कर

Kalki 2898 AD Box Office Day 4: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले संडे को धुआंधार कमाई की है।

कल्कि 2898 AD ने चौथे दिन भी मचाया तहलका | Image: Kalki 2898 AD/Instagram

Kalki 2898 AD Box Office Day 4: नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म पर फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल चार दिन ही हुए हैं कि केवल भारत में ही इसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब जानते हैं कि चौथे दिन इसने हिंदी में कितनी कमाई की।

टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और टीम इंडिया एक बार फिर चैंपियन बन गई है। ऐसे में लोग अब फिर से थिएटर की ओर बढ़ने लगे हैं। डे 4 पर ‘कल्कि 2898 AD’ ने भारत में करीब 85 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की है। 

‘कल्कि 2898 AD’ ने चौथे दिन भी मचाया तहलका

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘कल्कि 2898 AD’ ने चौथे दिन 85 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन सभी भाषाओं का मिलाकर है। बात करें हिंदी के कलेक्शन की तो कल्कि ने डे 4 पर 39 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है।

बता दें कि इसी के आसपास कलेक्शन प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने भी अपने चौथे दिन किया था। एसएस राजामौली की फिल्म ने डे 4 पर हिंदी में 40.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 

अब चार दिनों के बाद कल्कि का हिंदी में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 110 करोड़ रुपये हो गया है। रिलीज के बाद अपने पहले संडे को फिल्म ने 54% की ग्रोथ दिखाई है। आज से वीक डे शुरू हो रहे हैं तो देखने होगा कि मंडे टेस्ट में ‘कल्कि 2898 AD’ कैसा परफॉर्म कर पाती है। 

‘कल्कि 2898 AD’ का ओपनिंग वीकेंड

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अभिनीत साइंस-फिक्शन फिल्म ने भारत में 93 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी जिसमें हिंदी में करीब 22.50 करोड़ की कमाई भी शामिल है। इस बीच, वर्किंग डे होने और वर्ल्ड कप के खुमार के बावजूद इसने दुनिया भर में 191 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग ली।

ये भी पढ़ेंः मोनाली ठाकुर के कॉन्सर्ट में बवाल, शख्स ने किया प्राइवेट पार्ट पर कमेंट तो सबके सामने ऐसे सिखाया सबक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 08:34 IST