अपडेटेड 2 August 2025 at 08:40 IST

HIT फेम एक्ट्रेस की लगातार बिगड़ रही मेंटल हेल्थ, पिता बोले- मेरी बेटी सबके लिए खतरा, पुलिस से की अपील

Kalpika Ganesh: तेलुगु एक्ट्रेस कल्पिका गणेश कथित तौर पर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। उनके पिता संघवर गणेश ने गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है।

Kalpika Ganesh | Image: Instagram

Kalpika Ganesh: तेलुगु एक्ट्रेस कल्पिका गणेश कथित तौर पर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। उनके पिता संघवर गणेश ने अपनी बेटी के बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है। कल्पिका इस समय अपने इलाज के लिए एक पुनर्वास केंद्र के चक्कर लगा रही हैं।

संघवर गणेश का कहना है कि उनकी बेटी एक बड़े मेंटल डिसऑर्डर से जूझ रही है जिसकी वजह से वो खुद के लिए, अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों के लिए खतरा है। उनके पिता ने आगे खुलासा किया कि कल्पिका पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है।

तेलुगु एक्ट्रेस कल्पिका गणेश को हुई मानसिक बीमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघवर ने दावा किया कि उनकी बेटी ने दवा लेना बंद कर दिया है। इसके कारण कल्पिका को गंभीर डिप्रेशन का सामना करना पड़ रहा है। उनका नेचर भी काफी आक्रामक हो चुका है जिससे वो पब्लिक प्लेस में भी हंगामा मचा चुकी हैं। संघवर ने रीक्वेस्ट की कि उनकी बेटी को उनका इलाज पूरा होने तक पुनर्वास केंद्र में रखा जाए।

गौरतलब है कि जून में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कल्पिका का हैदराबाद के एक पब में स्टाफ से झगड़ा हो गया है। वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थीं लेकिन एक फ्री केक को लेकर लड़ने लगीं और बिल भी भरने से मना कर दिया।

कल्पिका गणेश का करियर

कल्पिका गणेश को राम चरण और जेनेलिया की फिल्म ‘ऑरेंज’ से फेम मिला था। बाद में उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'पड़ी पड़ी लेचे मनासु', 'एकम', 'पैरोल' और अन्य शामिल हैं। कल्पिका हाल ही में वेब सीरीज ‘लूजर’ में नजर आई थीं। उन्होंने विश्वक सेन के साथ ‘हिट: द फर्स्ट केस’ जैसी तेलुगु फिल्मों और सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘यशोदा’ में भी काम किया है।

ये भी पढे़ंः हिना खान ने रॉकी से शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के लिए की शादी? सामने आया सच, बोलीं- मैं खुलकर बोल रही…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 08:40 IST