अपडेटेड 4 May 2025 at 07:38 IST

HIT 3 Vs Retro Day 3: नानी या सूर्या... फैंस को पसंद आ रहा किसका एक्शन? 7 करोड़ रुपये के साथ इस साउथ स्टार ने मारी बाजी

HIT 3 Vs Retro Box Office Collection Day 3: नानी की ‘हिट 3: द थर्ड केस’ और सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के बीच हुए क्लैश में कौन बाजी मार रहा है, चलिए जान लेते हैं।

HIT 3 Vs Retro at box office | Image: X

HIT 3 Vs Retro Box Office Collection Day 3: इस गुरुवार यानि 1 मई को साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स नानी और सूर्या की फिल्में ‘हिट 3: द थर्ड केस’ और ‘रेट्रो’ रिलीज हुई थी। दोनों ही एक्शन फिल्मों को दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिले हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मार रही है, चलिए जान लेते हैं।

नानी की फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ को उसके खतरनाक सीन्स की वजह से सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। फिर भी शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और ‘रेट्रो’ को पीछे छोड़ चुकी है। 

नानी की फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने डे 3 कितने कमाए?

‘A’ सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद नानी की फिल्म ने भारत में 21 करोड़ रुपये के साथ कमाल की ओपनिंग की थी। फिल्म को सुपरहिट फ्रैंचाइजी होने का फायदा मिला है। फैंस को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है, यही कारण है कि ‘रेट्रो’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों से क्लैश होने के बाद भी सबसे ज्यादा ओपनिंग ‘हिट 3' ने ही की थी। 

हालांकि, दूसरे दिन ‘हिट 3’ ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर तीसरे दिन भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, नानी और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर ने डे 3 यानि पहले शनिवार को करीब 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 41.75 करोड़ रुपये हो चुका है। 

सूर्या की ‘रेट्रो’ भी दे रही कड़ी टक्कर

सूर्या की ‘रेट्रो’ भी बॉक्स ऑफिस के मामले में पीछे नहीं है और इस वीकेंड में नानी की ‘हिट 3’ को पीछे छोड़ सकती है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेट्रो’ ने 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसके कलेक्शन में ड्रॉप देखा गया और इसने 7.75 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन भी इसने 7.75 की ही कमाई की है। अब तीन दिनों के बाद इसका कुल कलेक्शन  34.75 करोड़ रुपये हो चुका है। यानि बॉक्स ऑफिस की रेस में फिलहाल नानी आगे चल रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में खेल पलट सकता है।

ये भी पढे़ंः क्या केसरी 2, क्या जाट... अजय देवगन की Raid 2 के आगे नहीं चला किसी का जादू, 3 दिनों में 50 करोड़ के करीब पहुंची

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 07:38 IST