अपडेटेड 20 January 2024 at 09:00 IST

HanuMan BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'हनु मान' का तूफान, 100 करोड़ से बस इतनी दूर

Hanuman Box Office Collection Day 8: साउथ फिल्म 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है, इस फिल्म ने आठवें दिन भी अच्छा-खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

Follow :  
×

Share


A still from HanuMan | Image: Instagram/Prasanth Varma

Hanuman Box Office Collection Day 8: देशभर में 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'हनु मान' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा हुआ है। ये फिल्म रिलीज के बाद से ही छाई हुई है। 'हनु मान' को मिल रहे ऑडियंस के जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा को रातोंरात साउथ का स्टार बना दिया है।

इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है।

'गुंटूर कारम' को छोड़ा पीछे

खास बात ये है कि 'हनु मान' के आगे साउथ स्टार महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम' भी पानी भरती नजर आ रही है। दरअसल, ‘गुंटूर कारम' भी 'हनु मान' के साथ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म के शुरुआती आंकड़ों में ‘गुंटूर कारम' तेजा सज्जा की 'हनु मान' से आगे चल रही थी, लेकिन अब पासा पलट गया है और कमाई के मामले में 'हनुमान' ने महेश  बाबू की ‘गुंटूर कारम' को पीछे छोड़ दिया है।

100 करोड़ से इंचभर दूर

'हनु मान' को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच महज आठ दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने इतने नोट छाप दिए हैं कि आप ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज इंचभर दूर रह गई है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

आठवें दिन की इतनी कमाई

फिल्म 'हनु मान' ने रिलीज के सातवें दिन जहां 9.50 करोड़ का धाकड़ कारोबार किया था। वहीं, आठवें दिन इस फिल्म ने सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी कि इस फिल्म ने अब तक 98.80 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

  • पहले दिन: 8.05 करोड़ 
  • दूसरे दिन: 12.45 करोड़ 
  • तीसरे दिन: 16 करोड़
  • चौथे दिन: 14.50 करोड़
  • पांचवें दिन: 12.75 करोड़
  • छठे दिन: 11.50 करोड़
  • सातवें दिन : 9.50 करोड़
  • आठवें दिन :  9 करोड़
  • टोटल: 98.80 करोड़

ऐसे में फिल्म अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि नौवें दिन की कमाई के साथ फिल्म 100 करोड़ का धांसू आंकड़ा पार कर लेगी। 

ये भी पढ़ें : Guntur Kaaram BO: HanuMan के आगे ‘गुंटूर कारम' की चमक पड़ी फिकी, 8वें दिन सिर्फ इतने करोड़ में सिमटी

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 January 2024 at 09:00 IST