अपडेटेड 8 January 2025 at 16:15 IST

Game Changer Advance Booking: पुष्पा 2 का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे राम चरण? एडवांस बुकिंग में ही छापे करोड़ों रुपये

Game Changer Day 1 Advance Booking: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' एडवांस बुकिंग में कमाल का परफॉर्म कर रही है।

undefined | Image: undefined

Game Changer Day 1 Advance Booking: राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) संक्रांति के मौके पर फैंस के लिए ‘गेम चेंजर’ लेकर आ रहे हैं। देशभर में इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा हाइप बना हुआ है। मेकर्स ने कई राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी है जिससे फैंस के बीच टिकट खरीदने की होड़ सी मच गई है।

जिस तरह दर्शकों के बीच राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, उससे लग रहा है कि अपने पहले ही दिन ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है। बता दें कि ये पॉलिटिकल थ्रिलर पहले पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ काम बचा हुआ था जिसकी वजह से ये अब इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ एडवांस बुकिंग में ही छाई

Sacnilk द्वारा दिए गए आंकड़ों की माने तो, राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की एडवांस बुकिंग को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में खोल दिया गया है। खबर लिखे जाने तक इसने भारत में तीनों भाषाओं को मिलाकर करीब 1.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सबसे अच्छा ये तेलुगु भाषा में परफॉर्म कर रही है जिसका प्री-सेल में लगभग 90% योगदान है। इसके बाद RRR स्टार की फिल्म हिंदी में बेहतरीन परफॉर्म कर रही है जिसने अबतक देशभर में करीब 6 हजार टिकट बेच दिए हैं। हालांकि, तमिल भाषा में इसका रफ्तार पकड़ना अभी बाकी है। 

सामने आए आंकड़ों की माने तो, ‘गेम चेंजर’ का सबसे ज्यादा कलेक्शन आंध्र प्रदेश से आया है जहां इसने अबतक करीब 1.04 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके अलावा, फिल्म कर्नाटक, तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश में भी पॉजिटिव साइन दिख रही है। 

अभी तक भारत में इसके काफी लिमिटिड शो हैं। 2298 शो के साथ शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ने अबतक देशभर में धड़ाधड़ 66949 टिकट बेच भी डाले हैं। सबसे ज्यादा टिकट इसके ओरिजिनल वर्जन तेलुगु में बिके हैं जो 51818 हैं। 

‘गेम चेंजर’ को ‘पुष्पा 2’ से मिलेगी कड़ी टक्कर!

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को थिएटर्स में टिकाए रखने के लिए मेकर्स ने एक नया तरीका खोज निकाला है। अब फिल्म का री-लोडिड वर्जन रिलीज किया जाएगा। यानि अब फैंस को ‘पुष्पा 2’ में 20 मिनट की बोनस फुटेज भी देखने को मिलेगी। री-लोडिड वर्जन 11 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः अब 20 मिनट की बोनस फुटेज के साथ रिलीज होगी Pushpa 2, एक महीने बाद भी Game Changer को देगी कड़ी टक्कर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 16:15 IST