अपडेटेड 18 April 2024 at 21:03 IST

हनुमान फेम तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' की सामने आई पहली झलक, जानें कब होगी रिलीज?

Poster: फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं।

तेजा सच्चा की फिल्म 'मिराई' | Image: Instagram

Teja Sajja Movie: फिल्म 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा जल्‍द अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'मिराई' में दिखाई देंगे। यह फिल्‍म सम्राट अशोक और उनके 'सीक्रेट 9' की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के 'टाइटल लोगो' को गुरुवार को लॉन्च किया गया।

फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं।

तेजा के चरित्र को अशोक के 9 रहस्यों तक पहुंचने से रोकने का काम सौंपा गया है। इसमें वह कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में उत्कृष्ट हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा और बैकग्राउंड स्कोर गौरा द्वारा किया गया है। कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ पटकथा लिखी है।

फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है।

'मिराई' 18 अप्रैल, 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: 29 साल की यूट्यूबर ने छत से कूदकर किया सुसाइड! UPSC की तैयारी करने गई थी दिल्ली

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 21:03 IST