अपडेटेड 2 January 2024 at 06:56 IST
Salaar BO Day 11: 350 करोड़ के पार हुई Prabhas की फिल्म, जानिए 11वें दिन का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection Day 11: प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 11वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
Salaar Box Office Collection Day 11: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना रही है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का धमाल
- ग्यारहवें दिन की खूब कमाई
- जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इतना ही नहीं इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही धाकड़ एडवांस बुकिंग के जरिए कई करोड़ का बिजनेस कर लिया था, जिसके बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने रिलीज होने के ग्यारहवें दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
दरअसल, प्रभास की फिल्म 'सालार' ने दसवें दिन सभी भाषाओं में 15.1 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। जिसके बाद ग्यारहवें दिन सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने 15.50 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। हालांकि सैकनिल्क की ये रिपोर्ट कमाई के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार है।
सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन: 90.7 करोड़
- दूसरा दिन: 56.35 करोड़
- तीसरा दिन: 61.00 करोड़
- चौथे दिन: 42.50 करोड़
- पांचवें दिन: 23.50 करोड़
- छठे दिन: 17 करोड़
- सातवें दिन: 12.1 करोड़
- आठवें दिन: 9.62 करोड़
- नौवें दिन: 12.55 करोड़
- दसवें दिन: 15.1 करोड़
- ग्यारहवें दिन: 15.50 करोड़
रिलीज के बाद के ग्यारह दिनों का कलेक्शन मिलाकर ये फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 360.77 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। बहरहाल, डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू रेड्डी समेत कई बड़े कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 06:56 IST