अपडेटेड 11 January 2024 at 15:43 IST

भगवान राम को लेकर विवादों में आई फिल्म Annapoorani,एक्ट्रेस Nayanthara के खिलाफ FIR दर्ज

Nayanthara Film Annapoorani FIR: फिल्म 'अन्नपूर्णी' में भगवान राम के अपमान को लेकर नयनतारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Follow :  
×

Share


फिल्म 'अन्नपूर्णी' में एक्ट्रेस नयनतारा | Image: IMDb

सत्य विजय सिंह

Nayanthara Film Annapoorani FIR: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'अन्नपूर्णी' विवादों के घेरे में आ गई है। हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर के ओमती थाने में फिल्म को भड़काऊ और हिन्दू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ये मामला फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नयनतारा के अलावा फिल्म के कलाकारों और निर्माता निर्देशकों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • विवादों के घेरे में 'अन्नपूर्णी' 
  • नयनतारा के खिलाफ एफआईआर
  • भगवान राम का अपमान करने का आरोप

वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस और अन्य टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर ओमती पुलिस ने धारा 153 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'अन्नपूर्णी' में कई जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा देने के अलावा सनातन धर्म का अपमान और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भी कोशिश की गई है।

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पर अनर्गल टिप्पणी करने के साथ ही पुजारी की बेटी को बिरयानी बनाने के पहले हिजाब पहन कर नमाज पढ़ते हुए भी दिखाया गया है, साथ ही वनवास के दौरान भगवान राम को जानवरों को मारकर मांस खाते हुए भी दिखाया गया है, जिसे हिंदू सेवा परिषद में घोर आपत्तिजनक करार दिया है।

बता दें कि हिन्दू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने जबलपुर के ओमती थाने में दी गई शिकायत में 'अन्नपूर्णी' फिल्म के निर्देशक नीलेश कृष्णा, मशहूर अभिनेत्री नयनतारा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन, पुनीत गोईका, सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें : बदले-बदले अंदाज में नजर आए Thalapathy Vijay, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल; Video वायरल
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 January 2024 at 11:17 IST