अपडेटेड 9 January 2026 at 21:34 IST

The Raja Saab: प्रभास के लिए क्रेजी हुए फैंस, 'द राजा साब' देखने थिएटर में मगरमच्छ लेकर घुसे; VIDEO VIRAL

फिल्म ‘द राजा साब’ देखने के लिए प्रभास के फैंस ने थिएटर में अजीबोगरीब कारनामा किया। वो थिएटर के अंदर मगरमच्छ लेकर घुस गए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

The Raja Saab | Image: Instagram

The Raja Saab: प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आज यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। एक्टर का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रभास की दीवानगी फैंस में इस कदर है कि उनकी फिल्म देखने के लिए लोग मगरमच्छ लेकर पहुंचे।

‘द राजा साब’ की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार वो दिन आ ही गया। लेकिन फिल्म देखने के लिए प्रभास के फैंस ने सिनेमाघरों में हद पार करने से भी गुरेज नहीं किया। फैंस थिएटर के अंदर बड़ा सा नकली मगरमच्छ लेकर पहुंच गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म के एक सीन से हुए इंस्पायर

फिल्म के ट्रेलर में कई शानदार सीन दिखाए गए, जिन में से एक मगरमच्छ से जुड़ा था। प्रभास मगरमच्छ के साथ लड़ते नजर आए थे। ऐसे में फैंस फिल्म से उनके एक्शन को कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे। ये स्टंट फिल्म के एक सीन से प्रेरित है।

हॉल में मौजूद दर्शक की थमी सांसें!

वहीं थिएटर में फैंस के मगरमच्छ लेकर पहुंचने से हॉल में मौजूद दर्शक हैरान रह जाते है। कुछ देर के लिए सभी की सांसें थम सी जाती है। हालांकि कुछ देर बाद जब उन्हें एहसास होता है कि मगरमच्छ नकली है, तो वो राहत की सांस लेते हैं।

महंगे बजट में बनी है ‘द राजा साब’ 

मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द राजा साब’ का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार अहम रोल में हैं। 

‘द राजा साब’ का आएगा सीक्वल

जानकारी के अनुसार, फिल्म के क्लाइमैक्स में मेकर्स ने इसका सीक्वल भी अनाउंस कर दिया जिससे संकेत मिलता है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। ‘द राजा साब’ के सीक्वल का टाइटल है 'द राजा साहब 2: सर्कस 1935'। टाइटल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये 1930 के दशक में सेट होगी जहां शायद किसी भूतिया सर्कस की कहानी दिखाई जाएगी। 

ओपनिंग डे पर कितनी की कमाई?

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर खबर लिखे जाने तक 39.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा एडवांस बुकिंग के जरिये फिल्म ने 15.31 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: 400 करोड़ बजट और मिक्स्ड रिव्यू वाली The Raja Saab का आएगा सीक्वल, टाइटल और प्रभास के लुक ने खींचा ध्यान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 21:34 IST