अपडेटेड 3 August 2025 at 10:35 IST

Madan Bob Passed Away: मशहूर तमिल एक्टर का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग; कौन थे मदन बॉब?

साउथ सिनेमा से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिससे इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं। मशहूर तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन हो गया है।

Madan Bob | Image: Republic

Madan Bob Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद सामने आई है। पॉपुलर तमिल एक्टर मदन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने शनिवार, 2 अगस्त को चेन्नई में अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदन बॉब कैंसर से जूझ रहे थे। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। 600 से ज्यादा फिल्में देने वाले एक्टर ने स्क्रीन पर भले ही लोगों को गुदगुदाया, लेकिन उनके चले जाने से आज हर किसी की आंखें नम हो गईं। एक्टर हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन परिवार और फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे।

प्रभु देवा ने दी श्रद्धांजलि 

प्रभु देवा ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘हमने स्क्रीन शेयर की, और उनकी मौजूदगी सेट पर हमेशा खुशी लाती थी। हंसमुख, दयालु और हास्य से भरपूर, उन्होंने अपने आस-पास सभी को खुश महसूस कराया। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।’

इन सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन कर चुके शेयर

मदन बॉब का असली नाम एस कृष्णमूर्ति था। मदन तमिल फिल्मों में अपने हंसमुख चेहरे और कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। वो रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजित, सूर्या जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर चुके थे। वो एक पॉपुलर तमिल कॉमेडी शो ‘असाथा पोवथु यारु?’ में बतौर जज नजर आए थे।

1984 में की करियर की शुरुआत 

मदन बॉब एक्टर और कॉमेडियन के साथ-साथ एक शानदार संगीतकार भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से की थी। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने कई चर्चित किरदार निभाए जिसमें तमिल फिल्म ‘तेनाली’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे नाम शामिल हैं।

निधर की खबर से टूटा फैंस का दिल

अब एक्टर के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों की आंखें नम कर दी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर तमिल सिनेमा के कलाकार तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिलहाल एक्टर के अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी परिवार की ओर से शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के परिवार का ये 'सदस्य' हुआ गायब, दर्ज कराई FIR; CM फडणवीस से भी लगाई गुहार
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 10:20 IST