अपडेटेड 28 June 2024 at 13:42 IST

सदाबहार एक्ट्रेस जयाभारती का 70वां जन्मदिन, 13 साल की उम्र से कर रही हैं काम

जयाभारती को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने महज 13 साल की छोटी उम्र में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

एक्ट्रेस जयाभारती | Image: ians

Evergreen actress Jayabharati celebrates: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक जयाभारती शुक्रवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जयाभारती को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने महज 13 साल की छोटी उम्र में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते वह टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने लगीं।

सुपरस्टार रजनीकांत तथा कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ किया काम

अपने शानदार करियर में उन्होंने प्रेम नजीर, मधु, जयन, विंसेंट, सोमन और सुपरस्टार रजनीकांत तथा कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो बार केरल राज्य पुरस्कार और एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। यूं तो उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन निर्देशक भारतन की फिल्म 'रथिनीरवेदम' ने उनके करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। यह फिल्म केरल के इतिहास में सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक बन गई।

उन्होंने इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका के लिए मशहूर स्टार सथार से 1979 में शादी की, लेकिन आठ साल बाद यह जोड़ी टूट गई। एक्ट्रेस वर्तमान में अपने डांस स्कूल अश्वथी आर्ट्स अकादमी में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें - Breast Cancer Symptoms: हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, जानें इसके लक्षण

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 13:42 IST