अपडेटेड 28 May 2025 at 22:57 IST
कर्नाटक में बैन होगी ‘ठग लाइफ’? कमल हासन के खिलाफ थाने में शिकायत, इस बयान पर भड़के कन्नड़ लोग
Kamal Haasan: कमल हासन ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसपर कन्नड़ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब उनकी फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग उठने लगी है।
Kamal Haasan: पैन इंडिया सुपरस्टार कमल हासन को अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान किया एक कमेंट भारी पड़ गया है। करवे प्रवीण शेट्टी नाम का एक व्यक्ति उनके खिलाफ शिकायत लेकर आरटी नगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया है।
दरअसल, कमल हासन ने रविवार को ऑडियो लॉन्च के दौरान तमिल और कन्नड़ भाषाओं की तुलना करते हुए कह दिया था कि ‘कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है’। अब उनकी यह बात कन्नड़ लोगों को पसंद नहीं आई और अब वे कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत
सामने आई जानकारी की माने तो, कमल हासन के खिलाफ शिकायत में कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, कन्नड़ और तमिलों के बीच तनाव भड़काने की कोशिश करने और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च पर कमल हासन ने क्या कहा?
ऑडियो लॉन्च 25 मई को चेन्नई में हुआ था जहां कमल हासन ने अपनी फिल्म, को-स्टार्स और क्रू के बारे में बात की। इस इवेंट में कन्नड़ स्टार शिवराजकुमार भी मौजूद थे। हासन ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा- "उइरे उरावे तमीज (मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तमिल है)।" उन्होंने शिवराज को दूसरे राज्य में रहने वाली फैमिली बताया और कहा कि 'वो इसलिए यहां पर हैं। इसलिए जब मैंने अपनी स्पीच शुरू की तो कहा कि 'मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तमिल है'। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही पैदा हुई है। इसलिए आप भी उस लाइन में आते हैं।"
अब उनके इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे सुन कन्नड़ लोग आगबबूला हो गए हैं। कन्नड़ लोगों ने कमल की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इसे कर्नाटक में बैन करने की मांग उठा रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 22:57 IST