अपडेटेड 4 March 2025 at 10:08 IST
'रश्मिका को सबक सिखाना...'; कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस को दी धमकी तो बरसे बीजेपी नेता, बोले- ये क्या गुंडागर्दी है
Congress MLA Comment on Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा का “अपमान” करने का आरोप लगाया है।
Congress MLA Comment on Rashmika Mandanna: कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा गनीगा (Ravikumar Gowda Ganiga) ने सोमवार को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीवल्ली ने कन्नड़ भाषा का “अपमान” किया है और बेंगलुरु के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के उनकी सरकार के न्योते को 'ठुकरा' दिया है।
रविकुमार का कहना है कि “रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कहा कि ‘मेरा हैदराबाद में अपना घर है, मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है, और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती'।”
रश्मिका मंदाना पर कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप
रविकुमार ने आगे कहा कि “मेरे एक विधायक दोस्त एक्ट्रेस को इनवाइट करने के लिए 10-12 बार उनके घर गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में पले-बढ़े होने के बावजूद उसका अपमान किया। क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?”
रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में आए बीजेपी नेता
कांग्रेस विधायक का ये बयान अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसपर बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का भी गुस्सा फूट पड़ा है। राजीव ने रश्मिका को सपोर्ट करते हुए रविकुमार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- "आप राहुल गांधी की कांग्रेस से कभी गुंडे को अलग नहीं कर सकते। ये घमंडी कर्नाटक विधायक एक एक्ट्रेस को 'सबक सिखाना' चाहता है"।
उन्होंने आगे लिखा- "डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को संविधान पढ़ना चाहिए। एक्ट्रेस सहित हर नागरिक के अधिकार हैं और मत भूलें कि आपके गुंडे एमपीए का दायित्व कानून और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना है। अगर वह संविधान में एक ‘सबक’ चाहता है तो मुझे/हमें इस गुंडे को ‘सबक सिखाने’ में खुशी होगी, वो भी फ्री, कहीं भी। कॉल करें"।
'रश्मिका मंदाना को अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए'
हालांकि, अब कांग्रेस विधायक ने छावा एक्ट्रेस पर अपना हमला और तेज कर दिया है। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि वो अपने बयान पर बने रहेंगे। उन्हें रश्मिका पर गर्व है लेकिन उनके पास कन्नड़ लोगों के लिए समय नहीं है।
उन्होंने कहा, “हमने उनसे कहा कि कन्नड़िगा आपकी मातृभूमि है और कर्नाटक आपके करियर का बेस है। आपको अपनी मातृभूमि का सम्मान करना चाहिए। अब, वह बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। मुझे कर्नाटक पर गर्व है और मुझे राजीव चंद्रशेखर से कोई सबक नहीं चाहिए। जब मैंने कहा कि हमें उन्हें सबक सिखाना चाहिए, तो मेरा मतलब 'गुंडागिरी' नहीं था... मैं गुंडागर्दी का आह्वान नहीं कर रहा।”
गौरतलब है कि रश्मिका ने बीते दिनों एक इवेंट में कहा था कि ‘मैं हैदराबाद से हूं। मैं यहां अकेले आई थी लेकिन आज आप सभी के परिवारों का हिस्सा बन गई हूं’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 10:08 IST