अपडेटेड 13 August 2024 at 08:36 IST

दूसरी महिला के कारण दूसरी पत्नी से भी हो अलग हो जाएंगे नागा? ज्योतिषी की भविष्यवाणी, मचा बवाल

Naga Sobhita: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि दूसरी महिला के कारण दोनों अलग हो जाएंगे।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला | Image: Nagarjuna/X

Naga Sobhita: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने गुरुवार सुबह हैदराबाद में सगाई कर ली है। चैतन्य के पिता और तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल के रिश्ते को भी सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है। शोभिता से पहले नागा की शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। यही कारण है कि जब एक्टर ने दूसरी बार सगाई की तो उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2021 में अपने तलाक की घोषणा कर दी थी। इसके तीन साल बाद नागा अब शोभिता से शादी करने वाले हैं। अब एक ज्योतिषी ने नागा और शोभिता के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसके बाद वह विवादों में फंस गए हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर भविष्यवाणी 

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपने रिश्ते को करीब दो साल तक छुपाकर रखा था। ऐसे में उन्होंने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करके कई लोगों को सरप्राइज भी कर दिया है। इस बीच, विवादित ज्योतिषी वेणु स्वामी (astrologer Venu Swamy) अपने एक बयान को लेकर आलोचना का शिकार हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की कि नागा और शोभिता का रिश्ता किसी दूसरी महिला के कारण 2027 में खत्म हो जाएगा।

जब ये मामला तूल पकड़ने लगा तो स्वामी ने एक और वीडियो जारी किया और सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने नागा-शोभिता के भविष्य की भविष्यवाणी केवल नागा-सामंथा के भविष्य पर अपनी भविष्यवाणी के विस्तार के रूप में की थी। 

उनके मुताबिक, “मैंने कसम खाई थी कि मैं कभी भी फिल्मी सितारों और राजनेताओं के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी नहीं करूंगा और मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। MAA के अध्यक्ष मांचू विष्णु ने मुझसे बात की है, और मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं कभी भी फिल्म सितारों के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी नहीं करूंगा”।

ज्योतिषी वेणु स्वामी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज

इस बीच 123 तेलुगु के अनुसार, तेलुगु फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन (TFJA) ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पर असंवेदनशील वीडियो बनाने के लिए वेणु स्वामी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या ने दिया था नताशा को धोखा? तलाक के बाद एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, मचा हंगामा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 08:35 IST