अपडेटेड 6 December 2024 at 23:31 IST

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को 25 लाख रुपये देंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान दम घुटने से मरने वाली महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

Allu Arjun | Image: Pushpa Movie Page/X

Pushpa 2: अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक सिनेमाघर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान दम घुटने से मरने वाली महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह शोकाकुल परिवार को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वे इस दुखद समय में अकेले नहीं हैं और वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलेंगे।

अभिनेता अल्लू अर्जुन की नई फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान यहां एक सिनेमाघर में भीड़ के बीच धक्का-मुक्की के कारण बुधवार को 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस समय घटी जब बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघर में उमड़ पड़े।

उन्होंने वीडियो में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम चाहे कुछ भी करें, इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती। हम अपनी तरफ से यह कहना चाहते हैं कि हम भावनात्मक रूप से आपके साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके साथ हैं और अपनी तरफ से मैं उनके भविष्य और खासकर बच्चों को सुरक्षित करने के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना चाहूंगा।’’

मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने हा कि वह लड़के का चिकित्सा खर्च वहन करेंगे, जिसका वर्तमान में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच आठ वर्षीय लड़के का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Pushpa 2: मुंबई में अफरातफरी, थिएटर में लोगों को खांसी-उल्टी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 23:31 IST