अपडेटेड 5 December 2025 at 11:02 IST
एंड टाइम पर क्यों पोस्टपोन हुई Akhanda 2 की रिलीज? भड़के फैंस तो मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी
Akhanda 2 Release Postponed: नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म ‘अखंड 2’ की रिलीज को टाल दिया गया है। इससे सोशल मीडिया पर फैंस आगबबूला हो गए हैं।
Akhanda 2 Release Postponed: नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म ‘अखंड 2’ की रिलीज को टाल दिया गया है। ये फिल्म आज यानि 5 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन अब कानूनी और वित्तीय चिंताओं के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। ये पूरा मामला तेलुगु राज्यों में चल रहे कंफ्यूजन और इरोस इंटरनेशनल से जुड़े एक अदालती विवाद से जुड़ा है।
अभी तक मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। दिलचस्प बात ये है कि बुकिंग प्लेटफॉर्म पर टिकट अभी भी उपलब्ध हैं लेकिन फैंस अब बुरी तरह कंफ्यूज हो चुके हैं।
फिल्म ‘अखंड 2’ की रिलीज डेट टली
प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने गुरुवार, 4 दिसंबर को एक्स पर एक बयान के जरिए फिल्म पोस्टपोन होने की पुष्टि की है। उनके बयान में लिखा था- “भारी मन से, हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि अखंड 2 अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते निर्धारित समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। यह हमारे लिए एक दुखद पल है, और हमें पता है कि इससे फिल्म का इंतजार कर रहे हर फैन और फिल्मप्रेमी को कितनी निराशा होती है”।
मेकर्स ने आगे लिखा कि वो इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से उनका सपोर्ट मांगा और कहा कि वो जल्द ही रिलीज को लेकर कुछ पॉजिटिव अपडेट देंगे।
इससे पहले गुरुवार शाम को, प्रोडक्शन हाउस ने घोषणा की थी कि तकनीकी समस्याओं के कारण फिल्म के पेड प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा था- "आज होने वाले ‘अखंड 2’ के प्रीमियर तकनीकी समस्याओं के कारण कैंसिल कर दिए गए हैं। हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ चीजें हमारे कंट्रोल से बाहर हैं। असुविधा के लिए खेद है।"
फिल्म ‘अखंड 2’ क्यों हुई पोस्टपोन?
बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट ने इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड द्वारा दायर एक अपील के बाद इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। सिनेमाएक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला एक पूर्व मध्यस्थता फैसले पर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद से जुड़ा है, जिसमें इरोस के पक्ष में फैसला सुनाया गया था और कंपनी को 14 प्रतिशत ब्याज के साथ लगभग 28 करोड़ रुपये का हक दिया गया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि बकाया राशि का भुगतान होने तक ‘अखंड 2’ को सिनेमाघरों, डिजिटल प्लेटफॉर्म या सैटेलाइट प्रसारण के माध्यम से रिलीज नहीं किया जाएगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 11:02 IST