अपडेटेड 28 March 2024 at 08:27 IST
Aditi Rao Hydari ने सचमुच ले लिए सिद्धार्थ संग सात फेरे? कपल की शादी पर हुआ बड़ा खुलासा
Aditi Rao Hydari and Siddharth Wedding: ऐसी खबरें हैं कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है।
Aditi Rao Hydari and Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी की अफवाहें बुधवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाई रहीं। कपल सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। 2021 में अपनी फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। तबसे दोनों का रिश्ता मजबूती से बना हुआ है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों ने तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप को लेकर सालों से अफवाहें बन रही हैं। कहा तो ऐसा भी जाता है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। भले ही कपल ने अपने रिश्ते की खबरों पर कभी रिएक्ट ना किया हो लेकिन उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है जिस वजह से दोनों के रिलेशनशिप रूमर्स मीडिया के गलियारों में छाए रहते हैं।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप रचा ली शादी?
कल ऐसी खबरें आई थीं कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है। उन्होंने मीडिया की नजरों से दूर हमेशा के लिए सात फेरे ले लिए हैं। हालांकि, अब ऐसा सामने आया है कि ये महज अफवाहें थीं और कपल ने अभी तक शादी नहीं की है।
जूम की रिपोर्ट की माने तो अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अभी तक शादी नहीं की है। रिपोर्ट में एक्टर से जुड़े एक करीबी सूत्र का हवाला देते हुए ये खुलासा किया गया है। सूत्र ने शादी की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि अदिति और सिद्धार्थ अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं। वे दोनों एक फैमिली इवेंट के लिए मंदिर गए थे।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी पर बड़ा खुलासा
इस बीच, सूत्र ने कपल के फैंस को एक गुड न्यूज भी दी है। उसने खुलासा किया कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों इस साल के अंत तक पति-पत्नी बन सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपने परिवारवालों की मौजूदगी में तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में स्थित एक मंदिर में शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु से कई पुजारी शादी की रस्में निभाने के लिए आए थे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अदिति और सिद्धार्थ ने मंदिर में शादी इसलिए की थी क्योंकि इस जगह का एक्ट्रेस की पारिवारिक जड़ों से नाता है। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि उनकी शादी अभी हुई ही नहीं है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 08:10 IST