अपडेटेड 8 September 2025 at 13:38 IST

Navya Nair: एक्ट्रेस को गजरा लगाना पड़ा महंगा, एयरपोर्ट पर लगा लाखों का भारी-भरकम जुर्माना; जानिए क्यों

एक गजरा लगाना एक्ट्रेस को उस वक्त भारी पड़ गया, जब वो मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचीं। ऐसे में उन पर लाखों का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया।

Navya Nair | Image: Instgram

Navya Nair: मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर मुश्किल में फंस गई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर गजरा ले जाना भारी पड़ गया। इसके लिए एक्ट्रेस पर भारी भरकम जुर्माना ठोका गया है।

जानकारी के मुताबिक, नव्या मलयाली एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया की ओर से आयोजित हो रहे ओणम समारोह में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जा रही थीं। इसी दौरान उन पर मेलबर्न में 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 1.14 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।

गजरा बैग में रख नव्या पहुंचीं एयरपोर्ट

नव्या नायर ने खुद इस वाकया का खुलासा किया। बकौल नव्या उनके पिता ने कोच्चि से निकलने से पहले उनके लिए चमेली के फूलों का गजरा खरीदा था। इसे उन्होंने दो हिस्सों में किया। एक हिस्से को उन्होंने कोच्चि-सिंगापुर ट्रिप के दौरान पहना, जबकि दूसरे को उन्होंने बैग में रख लिया। इसी गजरे के साथ जब वो मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया।

गजरा रखने के लिए चुकानी पड़ी भारी कीमत

मलयाली एक्ट्रेस ने कथिततौर पर खुद बताया कि जो उन्होंने किया वो ऑस्ट्रेलियाई नियमों के खिलाफ था। उन्होंने इसे अपनी अनजाने में हुई भूल या गलती बताते हुए कहा कि अधिकारियों की ओर से उन्हें 28 दिन के अंदर जुर्माना भरने का निर्देश मिला है।

इस नियम के चलते नव्या पर हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि देश में कीड़ों और बीमारियों को आने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया में कठोर बायोसिक्योरिटी नियम हैं। साथ ही अनक्लियर्ड प्लांट मैटेरियल पर सख्त प्रतिबंध है।  ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल की वेबसाइट के अनुसार, देश में बिना सरकारी परमिट के पौधे, फूल, बीज जैसे जैविक पदार्थ लाने की सख्त मनाही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कीड़ों, बीमारियों और जैविक असंतुलन का कारण बन सकते हैं।

कौन हैं नव्या नायर?

नव्या नायरल एक जानी-मानी मलयाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म Ishtam से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने Mazhathullikkilukkam और Kunjikkoonan जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने तमिल और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में बाल-बाल बची घरवालों की जान, एक कंटेस्टेंट से हुई बड़ी चूक

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 13:36 IST