अपडेटेड 13 December 2024 at 23:03 IST

आमिर खान और श्रुति हासन स्टारर Coolie की शूटिंग शुरू, लीड रोल में दिखेंगे रजनीकांत

अभिनेत्री श्रुति हासन और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए श्रुति और आमिर पिंक सिटी जयपुर में हैं।

कुली में लीड रोल में नजर आएंगे रजनीकांत | Image: IANS

Rajinikanth in Coolie: अभिनेत्री श्रुति हासन और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए श्रुति और आमिर पिंक सिटी जयपुर में हैं। शानदार सितारों से सजी 'कुली' में तमिल सिनेमा के दिग्गज रजनीकांत लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से श्रुति हासन और आमिर खान पहली बार पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति हासन ने गुरुवार को जयपुर में आमिर खान के साथ शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म की शूटिंग विजाग और चेन्नई के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी की गई है। 'कुली' के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर चुकी श्रुति इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। कनगराज ‘विक्रम’, ‘कैथी’ और ‘लियो’ जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार ‘कुली’ की टीम फिलहाल जयपुर में 10 दिनों तक शूटिंग करेगी, जिसमें फिल्म के महत्वपूर्ण सीन को कैद किया जाएगा। ‘कुली’ में रजनीकांत, श्रुति हासन और आमिर खान के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन समेत अन्य सितारे नजर आएंगे। सन पिक्चर्स निर्मित ‘कुली’ में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया। मल्टीस्टारर ‘कुली’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें… 'श्री 420' से 'शोमैन' तक, कुछ ऐसा था राज कपूर का दमदार सफर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 23:03 IST