अपडेटेड 5 November 2025 at 19:58 IST

Deepika Kakkar Health Update: 'रिपोर्ट आने तक डर लगता है...', पति शोएब ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दी हेल्थ अपडेट

Deepika Kakkar Health Update: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी हेल्थ अपडेट दिया है। इसके साथ उन्होंने बताया है कि हर रिपोर्ट आने तक डर लगता है।

Follow :  
×

Share


Dipika kakar- Shoaib Ibrahim | Image: Instagram

Deepika Kakkar Health Update: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने व्लॉग में अपनी पत्नी की तबीयत का अपडेट शेयर किया है। शोएब ने बताया है कि दीपिका पिछले कुछ महीनों से स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें हर दो महीने में ब्लड टेस्ट करवाना पड़ता है और रिपोर्ट आने तक डर लगा रहता है।

रिपोर्ट आने डर लगने की क्यों की बात

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया है, 'हम हॉस्पिटल गए थे और दीपिका का ब्लड टेस्ट करवाया है। शायद कल तक रिपोर्ट्स मिल जाएंगी। सच कहूं तो इस वक्त बहुत डर लगता है। उम्मीद है, सब ठीक निकले।' अब दोनों ही इस मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं और अपने फैंस को लगातार अपडेट देते रहते हैं।
इसके साथ ही दीपिका ने खुद बताया कि हाल ही में उनके बेटे रुहान को इन्फेक्शन हुआ था, जो उन्हें हो गया था। उन्होंने बताया, ‘मेरे केस में इन्फेक्शन थोड़ा ज्यादा कॉम्प्लेक्स हो जाता है क्योंकि मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और इम्युनिटी वीक हो जाती है। डॉक्टर ने कहा था कि जैसे ही वायरल या बुखार महसूस हो, तुरंत कॉल करना। एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जी दवाइयां दी गई हैं, जो काफी हैवी पड़ रही हैं।’

 

दीपिका की पर्सनल लाइफ

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2011 में रौनक सैमसन से शादी की थी। लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। तीन साल बाद साल 2018 में उन्होंने अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी कर ली थी। अब दोनों का एक प्यारा बेटा है जिसका नाम रुहान है। दीपिका और शोएब दोनों अपने यूट्यूब ब्लॉग की जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट को शेयर करते रहते हैं।

फैंस ने मांगी दुआएं

दीपिका की तबीयत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जल्दी सेहतमंदी की दुआ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने हमेशा दूसरों को मुस्कुराने की वजह दी है, अब वक्त है कि उन्हें ताकत और प्यार मिले।

यह भी पढ़ें: Garlic Benefits: सुबह खाली पेट 2 कच्चे लहसुन की कलियां खाने के फायदे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 19:58 IST