अपडेटेड 21 December 2024 at 22:10 IST
'सालों की कमाई इज्जत और चरित्र की हो रही हत्या...' थिएटर मामले पर Allu Arjun क्या-क्या बोले
Hyderabad संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अब एक्टर Allu Arjun ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका कैरेक्टर एसैसिनेशन किया जा रहा है।
Allu Arjun On Hyderabad Sandhya Theater Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) की जबरदस्त सफलता के साथ-साथ 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) में हुए थिएटर भगदड़ मामले (Sandhya Theater Stampede Case) को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में एक्टर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। बावजूद इसके यह मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस बीच एक्टर (Allu Arjun) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है।
दरअसल, 4 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले का मुद्दा तेलंगाना विधानसाभ (Telangana Legislative Assembly) में जोरों-शोरों से उठाया गया। AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi) ने इस मामले में एक्टर पर निशाना साधा तो वहीं CM रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) ने अल्लू को लापरवाह हीरो बताते हुए कहा कि, 'हीरो लापरवाह था इस वजह से मौत की जानकारी होने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था।' ऐसे में अब एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान इन सब आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
'मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है'
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। हादसे का शिकार हुए परिवार के प्रति सहानूभूति व्यक्त करता हूं। मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है। कई तरह की गलत जानकारियां मेरे खिलाफ फैलाई जा रही है।'
'गलत जानकारी फैलाई जा रही है'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे पब्लिकली ह्यूमिलियेट किया जा रहा है। मैं किसी विभाग या किसी राजनीतिक पार्टी का विरोध करने नहीं आया हूं। कम्यूनिकेन गैप हुआ है। मुझे जज न किया जाए। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं। मैंने इतने सालों में ये इज्जत कमाई है, इसे एक शाम की घटना से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।'
पीड़ित परिवार से क्यों मिलने नहीं गए अल्लू अर्जुन?
उन्होंने आगे कहा, 'मैं पहले भी उस थिएटर में कई बार गया हूं, लेकिन उस दिन काफी भीड़ थी। अगले दिन मुझे इस घटना की जानकारी मिली कि, वहां एक महिला की मौत हो गई है। मैं उस थिएटर में अपने बच्चों के साथ मूवी देख रहा था।' अल्लू अर्जुन ने आगे बताया कि, 'जिस दिन मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था, उसी दिन मुझ पर केस कर दिया गया और कानूनी वजह के चलते मैं खुद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने नहीं जा पाया।'
'मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं'
बातचीत में एक्टर ने आगे कहा कि, 'वह अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं। वो पीड़ित परिवार और बच्चे का ख्याल रखना चाहते हैं। जो कुछ भी हो सकता है मैं उसके लिए जरूर करूंगा। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।'
कितने दिन की अल्लू अर्जुन को मिली है अंतरिम जमानत
आपको बता दें कि 4 दिसंबर, 2024 की शाम हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और मृतक का 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे ICU में एडमिट कराना पड़ा। इस घटना के कुछ दिन बाद यानी 13 दिसंबर, 2024 को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। जहां लोअर कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि उस फैसले के तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 22:10 IST