अपडेटेड 8 December 2025 at 18:48 IST
'बहुत बड़ा हीरो बनता है न, लखनऊ में मारेंगे उसको', लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों पर पवन सिंह ने दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू
Pawan Singh: पवन सिंह बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत की। सलमान खान संग स्टेज शेयर करने पर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिली है। इन धमकियों पर अब पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच शुरू हो गई।
Pawan Singh news: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर और सिंगर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मारने की धमकी दी गई। मामला बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने से जुड़ा था। पवन सिंह ने धमकियों को लेकर मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रविवार, 7 दिसंबर को बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भी नजर आए। एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें ऐसा नहीं करने की नसीहत दी गई थी। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली।
पवन सिंह ने दर्ज कराई शिकायत
मामले में पवन सिंह की ओर से मुंबई के ओशिवरा स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत स्वीकार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है। मुंबई पुलिस धमकियां भेजने वाले नंबर की जांच शुरू कर दिया है। शुरुआती जानकारी सामने आया है कि कुछ मैसेज विदेश के सर्वर या VPN के जरिए भेजे जाने की आशंका है। इस वजह से मुंबई पुलिस की साइबर टीम भी इस जांच में सक्रिय हो गई है।
फिलहाल पवन सिंह मुंबई में ही मौजूद हैं और पुलिस ने एहतियात के तौर पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
‘आज से पवन सिंह की उल्टी गिनती शुरू…’
इस बीच पवन सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला एक व्हाट्सऐप मैसेज भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ये मैसेज बिश्नोई गैंग की ओर से बबलू ने भेजे। इसमें लिखा गया, "पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसका उल्टा गिनती शुरू है।"
उन्हें लखनऊ में मारने की धमकी दी गई। मैसेज में उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव के नामों का भी जिक्र है और इसमें लिखा है, "पूछा लेना उसने, कौन है लॉरेंस बिश्नोई।" व्हाट्सऐप मैसेज में भी लिखा गया है, "बहुत बड़ा हीरो बनता है न पवन सिंह, उसको बोल मुझे फोन कॉल करने के लिए, भाई का नंबर गूगल पर मिल जाएगा। सलमान खान के साथ काम करना इसका सपना रह जाएगा। दोबारा सलमान खान के साथ क्यों नहीं करें।"
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह ने उड़ाया गर्दा
पवन सिंह को पहले से ही ये धमकियां मिल रही हैं। बावजूद इसके वो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में नजर आए। उन्होंने सलमान खान के साथ 'राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर डांस भी किया। वो शो में जमकर मस्ती करते नजर आए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 18:48 IST