अपडेटेड 21 February 2025 at 11:09 IST
'बंद कर दो ये बचकानी हरकतें...'; तलाक के बाद चहल-धनश्री का ये क्रिप्टिक पोस्ट देख क्यों भड़के फैंस? दी ये सलाह
Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। चार साल बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं। दोनों ने अभी तक अपने सेपरेशन की पुष्टि नहीं की है लेकिन क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर किया है जिसे लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री और चहल पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे थे। मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में उनके तलाक की सुनवाई हुई जिसमें दोनों के बीच करीब 45 मिनट का काउंसलिंग सेशन चला था। दोनों ने कहा कि वो आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। बता दें कि दोनों का कानूनी रूप से तलाक हो चुका है और इसकी वजह कंपैटिबिलिटी इश्यू बताया जा रहा है।
तलाक के बाद चहल-धनश्री के क्रिप्टिक पोस्ट
चहल ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि कैसे भगवान ने उन्हें काफी बार बचाया है जिनकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी। आगे लिखा था- "भगवान हमेशा मेरा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।"
एक्ट्रेस धनश्री ने भी कुछ घंटे पहले एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा था- “चिंता लेने से सौभाग्यशाली होने तक, कमाल है ना कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं को आशीर्वाद में बदल देते हैं। जब आप परेशान होते हैं तो आपके पास चॉइस होती है। या तो आप टेंशन में रहो या सबकुछ भगवान पर छोड़ दो”।
चहल-धनश्री क्यों हो रहे ट्रोल?
जैसे ही एक्स कपल चहल और धनश्री ने अपने तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर ये क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए, नेटिजंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों ने लिखा कि कैसे ऐसे बचकाने पोस्ट करने के बजाय उन्हें हार्दिक और नताशा की तरह एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा- कब तक पब्लिसिटी लोगे, अब तो तलाक कंफर्म कर दो।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 11:09 IST