अपडेटेड 16 May 2025 at 07:06 IST

अरमान मलिक की जान को किससे खतरा? 2 पत्नियों और 4 बच्चों की यूट्यूबर को सताई चिंता, लगा रहे ये गुहार

अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। बाद में यूट्यूबर ने अपना वीडियो भी डिलीट कर दिया।

Follow :  
×

Share


YouTuber Armaan Malik with his family | Image: Instagram

Youtuber Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। हालांकि अब यूट्यूबर को अपने और अपने परिवार की जान की चिंता सताने लगी है, जिसके लिए यूट्यूबर ने आर्म्स लाइसेंस रखने की मांग भी की।

हाल ही में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। यही नहीं अरमान ने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात कार ने उनका पीछा भी किया, जिस वजह से डरे हुए हैं। इसको लेकर उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई। हालांकि बादल में अरमान ने अपना अपना वीडियो डिलीट कर दिया।

अरमान को मिल रही जान से मारने की धमकियां? 

वीडियो में अरमान मलिक ने कहा था कि पिछले 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं। पिछले काफी समय से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अरमान का कहना है कि मामले में उन्होंने FIR भी दर्ज करवाई, लेकिन कई महीनों से वो सरकारी दफ्तरों और पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाए, उन्हें अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं मिला।

यूट्यूबर ने कहा कि उनके एक पुराने केस को देखते हुए उनकी पिसतौल रखने की मांग भी खारिज कर दी गई। उन्होंने इस केस को बेबिनुयाद बताया।

आर्म्स लाइसेंस की कर रहे मांग

वीडियो में अरमान और कृतिका काफी परेशान दिखे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मैं काफी एक्टिव हूं और फैमिली रिलेटेड अच्छा कंटेंट पोस्ट करता हूं, लेकिन ये कहते हुए दुख हो रहा है कि मुझे कुछ समय से लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मेरी जान को, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की और मेरी जिंदगी से जुड़ी हर चीज को छीनने की धमकियां मिल रही है। इसके बावजूद मैंने कानून में भरोसा बनाए रखा और हर जरूरी कानूनी कदम उठाए, शिकायतें दर्ज की हैं और मदद भी मांगी है। इसके बाद भी मेरे और मेरे परिवार के ऊपर खतरा बना हुआ है।

अरमान ने आगे यह भी कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए मैंने आर्म्स लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया, जिससे मैं अपने परिवार की खुद ही रक्षा कर सकूं। प्रशासन ने यह कहकर मेरी मांग खारिज कर दी कि मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज है, जो पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है। वीडियो में यूट्यूबर कहते नजर आए कि मैं एक पिता हूं, एक जिम्मेदार नागरिक हूं, अपनी और अपने बच्चों की रक्षा करने का मुझे पूरा अधिकार है। इसलिए मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे हथियार का लाइसेंस दिया जाए जिससे मैं कम से कम अपना बचाव कर सकूं।

अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर विवादों में रहे हैं। उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका है। तीनों बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुके हैं। दोनों पत्नियों से 4 बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan: चला था लड़ाई लड़ने... चैनल्स बैन करते ही दिख गई औकात, भारत के सामने कटोरा लेकर व्यूज की मांगने लगा भीख


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 07:06 IST