अपडेटेड 15 July 2025 at 16:43 IST
Yo Yo Honey Singh का नया गाना हुआ रिलीज, सुनकर फैंस भी बोलें....Old Vibes Are Back!
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार यो यो हनी सिंह का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैंस ने इसपर काफी पाज़िटिव रिएक्शन दिए हैं।
Yo Yo Honey Singh New Song Released: आए दिन कोई न कोई गाना ट्रेंड करता हुआ नजर या ही जाता है । वहीं कुछ गाने आजकल हम रील्स के माध्यम से भी पसंद करने लगते हैं। ऐसे में जाने-माने म्यूजिक कम्पोज़र यो यो हनी सिंह का नया गाना यू ट्यूब पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है । इस गाने में आपको पुराने वाले अंदाज में रैपर एक खूबसूरत मॉडल के साथ में दिखाई देने वाले हैं। यह गाना टी-सीरीज के लेबल से रिलीज किया गया है। गाने के नाम की बात करें तो इसका नाम '6AM' रखा गया है। बता दें कि यह गाना यो यो हनी सिंह की पिछली एलबम 'ग्लोरी' का ही है। फैंस ने इस एलबम के लगभग सभी गानों को काफी ज्यादा पसंद किया है।
इस गाने की लीरिक्स लियो ग्रेवाल ने लिखे हैं। वीडियो की बात करें तो यो यो के साथ में आपको इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हीरा सोहल काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। फैंस का कहना है कि गाने का म्यूजिक और लीरिक्स पुरानी वाइब को एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं,जिसे वे काफी ज्यादा पसंद करते नजर आ रहे हैं। पार्टी और वाइब के लिए यह गाना परफेक्ट वाइब देने में कितना पसंद आने वाला है। यह तो फैंस ही बता सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 16:43 IST