अपडेटेड 21 April 2025 at 20:47 IST
xXx: Return of Xander Cage में दीपिका संग अपनी 'स्टीमी' केमिस्ट्री को Vin Diesel ने बताया था स्पेशल, कहा- हर लम्हा…
Vin Diesel-Deepika Padukone: “xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज” में दीपिका पादुकोण और विन डीजल के सीन्स काफी सुर्खियों में रहे। विन ने केमिस्ट्री को स्पेशल बताया था।
Vin Diesel-Deepika Padukone: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में राज करने के बाद 2017 में “xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज” (xXx: Return of Xander Cage) से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी जोड़ी विन डीजल के साथ जमी थी जिन्होंने अपनी केमिस्ट्री से बड़े पर्दे पर आग लगा दी।
उस समय दीपिका पादुकोण और विन डीजल के रोमांटिक सीन्स काफी सुर्खियों में रहे। एक्टर ने तो एक पुराने इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि लोगों को दोनों की केमिस्ट्री 'स्टीमी' लगी। उन्होंने एक विदेशी पोर्टल से बातचीत में दीपिका संग अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की थी।
दीपिका पादुकोण संग केमिस्ट्री पर बोले विन डीजल
विन ने थ्रोबैक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस संग अपनी केमिस्ट्री को ‘नैचुरल’ बताया था और कहा कि वो दीपिका को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका के साथ उनके ‘सारे मूमेंट्स काफी खूबसूरत’ थे। लोगों ने भी उनकी केमिस्ट्री को देखकर उसे ‘स्टीमी’ बताया। शुरूआत में ही दोनों की केमिस्ट्री सभी को भा गई थी। विन ने कहा कि ‘उन्हें दीपिका के साथ बिताया हर एक पल काफी अजीज है’।
जब वीडियो के जरिए बाजीराव मस्तानी स्टार ने पूछा कि फिल्म में उनके साथ विन का सबसे फेवरेट सीन कौन सा था तो एक्टर ने फिर से उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि वो एक्ट्रेस से कितना प्यार करते हैं। उन्होंने वाटरफ्रंट पर हुए एक शॉट को अपना फेवरेट बताया।
विन डीजल ने दीपिका को बताया ‘स्पेशल’
विन डीजल ने बातचीत के दौरान दीपिका को ‘स्पेशल’ बताया और कहा कि उन्होंने बड़े ही दिल के साथ इस सीन को शूट किया था। ग्लोबल सुपरस्टार ने आगे कहा कि वो फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं, जहां वह दीपिका को पूरी दुनिया से परिचित करा रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 20:47 IST