अपडेटेड 1 July 2023 at 11:55 IST

Ram Charan की बेटी का नाम Klin Kaara ही क्यों रखा गया? नानी ने साझा की दिलचस्प कहानी

Ram Charan Daughter: साउथ सुपरस्टार राम चरण की बेटी का नाम Klin Kaara Konidela रखा गया है जिसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है।

Upasana Kamineni and Ram Charan image- Upasana Kamineni instagram | Image: self

Ram Charan Daughter: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने आखिरकार अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने 20 जून को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। 10 दिन बाद 30 जून को कपल ने नामकरण समारोह रखा जिसमें उनकी मेगा प्रिन्सेस को अपना नाम मिला। इस खुशी के मौके पर कपल का परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। परिवारवालों ने अनाउंस किया कि बेटी का नाम Klin Kaara Konidela रखा गया है जिसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है।

उपासना की मां ने अपनी नातिन के नाम के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राम चरण और उपासना कामिनेनी ने बेटी के नाम के बारे में बताते हुए कहा था कि ये नाम उनके माता-पिता ने चुना है। अब उपासना की मां शोभना कनिनेनी ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी बताई है।

राम चरण की बेटी के नाम के पीछे क्या है कहानी?

शोभना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपनी बेटी उपासना का नाम क्लिन कारा रखना चाहती थीं जब वह पैदा हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को ‘प्यार की सबसे आदर्श संतान’ के लिए धन्यवाद किया। पोस्ट में उपासना की मां ने नामकरण समारोह की तस्वीरें भी साझा की हैं।

उपासना कामिनेनी ने बताया क्लिन कारा का मतलब

उपासना ने भी नामकरण समारोह की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इनके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम क्लिन कारा कोनिडेला का मतलब भी बताया। उन्होंने खुलासा किया कि ये नाम पवित्र साहित्य 'ललिता सहस्रनामम' से लिया गया है। उपासना ने इसका मतलब समझाते हुए लिखा- ‘यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है’।

गौरतलब है कि नामकरण से पहले RRR स्टार की बेटी को मेगा प्रिंसेस (Mega Princess) कहा जाता था। यह नाम उन्हें उनके दादा और सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने दिया था। उन्होंने नवजात शिशु को 'मेगा प्रिंसेस' कहकर अपने 'मेगा परिवार' में स्वागत किया जिसके बाद ये नाम लोकप्रिय हो गया और फैंस की बदौलत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

ये भी पढ़ेंः Ram Charan की पत्नी उपासना ने बताया बेटी का नाम, बेबी गर्ल के नाम का मतलब है बेहद खास

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 July 2023 at 11:50 IST