अपडेटेड 13 February 2025 at 10:29 IST

Samay Raina: एक शो से लाखों कमाते, कॉमेडी के साथ साथ शतरंज का भी जुनून, इंस्टा पर केवल इस एक्ट्रेस को करते फॉलो

Who is Samay Raina: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' जैसा शो बनाने वाले कॉमेडियन समय रैना कौन हैं जो पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जानिए उनका करियर और नेट वर्थ।

Who is Samay Raina | Image: instagram

Who is Samay Raina: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा में है। वो है समय रैना। बता दें कि ये वहीं समय रैना हैं जिनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) को लेकर जमकर बवाल मच रहा है। शो की चर्चा अब सियासी गलियारों में भी होने लगी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर समय रैना हैं कौन और उन्हें क्यों अपने सुपर पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट करने पड़े।

समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर 1997 को जम्मू और कश्मीर में हुआ था। वो एक रूढ़िवादी कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं जो स्टैंडअप कॉमेडी के साथ साथ शतरंज को लेकर भी पैशनेट हैं। जहां भारत में इस समय उनके शो को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं यूट्यूबर अपने स्टैंडअप शो 'समय रैना अनफिल्टर्ड' के लिए कनाडा और अमेरिका टूर पर हैं। 

इंजीनियरिंग से लेकर कॉमेडी तक का सफर

जम्मू में पैदा हुए समय रैना ने पुणे में प्रिंट इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आया और उन्होंने ओपन माइक इवेंट्स में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले फेम का स्वाद 2019 में चखा जब आकाश गुप्ता के साथ ‘Comicstaan’ का दूसरा सीजन जीता। कॉमेडी के साथ साथ उन्होंने चेस के जुनून को भी जिंदा रखा।

कॉविड में उन्होंने यूट्यूब पर शतरंज के खेलों को स्ट्रीम करना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने ना केवल विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन जैसे लीजेंड्री खिलाड़ियों के साथ कोलैबोरेट किया, बल्कि कई ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट भी आयोजित किए। आपको बता दें कि इन टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे जुटाए थे। समय रैना पहले कॉमेडियन हैं जिन्होंने Botez Bullet में हिस्सा लिया है। हाल ही में वो अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी नजर आए थे।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' और पूरी कंट्रोवर्सी

समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक रियलिटी शो शुरू किया था जिसने देखते ही देखते युवाओं के बीच अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली। वो 14 जून 2024 तारीख थी जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का पहला एपिसोड प्रीमियर हुआ था। 

शो के हालिया एपिसोड में मशहूर इंफ्लूएंसर और ‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट के लिए जाने जाने वाले रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) नजर आए थे जिन्होंने पैरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके खिलाफ पुलिस FIR भी दर्ज हो चुकी है। शिकायत समय के खिलाफ भी की गई जिसके बाद उन्होंने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। बात करें उनकी नेट वर्थ की तो वो करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। 

समय रैना और उनके विवाद

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब समय रैना विवादों में आए हैं। वो अक्सर अपने एडल्ट जोक्स और डार्क ह्यूमर के चलते लोगों के निशाने पर आते रहते हैं। उन्होंने एक बार अपने नाना के निधन पर एक कॉमेडी शो किया था जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी। उसके बाद कुशा कपिला पर किया उनका रोस्ट शो अभी भी लोग भूले नहीं हैं। इन सबके बावजूद वो युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वो अपने इंस्टाग्राम पर केवल राखी सावंत को फॉलो करते हैं।

ये भी पढे़ंः 'Samay Raina को एपिसोड डिलीट करने के लिए मजबूर किया...'; India's Got Latent विवाद पर भड़के अली गोनी, बोले- माफ कर दो यार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 10:29 IST