अपडेटेड 11 December 2024 at 12:41 IST

समय रैना के शो में 'गंदी बात'? शादीशुदा एक्ट्रेस ने ड्रेस पर चलवाई कैंची तो फैंस ने काटा बवाल

Priyanka Halder News: प्रियंका हलदर के पार्टनर ने महिला की ड्रेस को कैंची से काटकर एक फैशनेबल डिजाइन वाली ड्रेस बना दिया जिसपर बवाल मचा है।

Follow :  
×

Share


Who is Priyanka Halder? | Image: X

Priyanka Halder India's Got Latent: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के बारे में तो सभी जानते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट को मंच पर डेढ़ मिनट का समय दिया जाता है जिसमें वो अपने अंदर छिपे टैलेंट को शो में मौजूद जजों के सामने पेश करता है। इस शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी सुर्खियों में है। India's Got Latent शो में एक महिला कंटेस्टेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसे देखकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में 33 वर्षीय महिला एक्ट्रेस प्रियंका हलदर ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर शो में मौजूद जज समय रैना सहित फैंस भी हैरान हो गए। प्रियंका ने शो में अपने दोस्त आदिल मोहम्मद के साथ हिस्सा लिया। कंटेस्टेंट के साथ आए उनके मित्र ने एक्ट्रेस की ड्रेस को कैंची से काटकर एक फैशनेबल डिजाइन वाली ड्रेस बना दी। असली कहानी इसके बाद शुरू हुई जब स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने प्रियंका हलदर से कुछ सवाल पूछे।

ड्रेस पर चलवाई कैंची, मचा बवाल

'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में आईं महिला कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर के दोस्त आदिल ने कैंची से उनकी ड्रेस को काटा। स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के बाद जब समय रैना ने पूछा कि आप कौन हैं और आपके पार्टनर के साथ आपका क्या रिश्ता है तो प्रियंका ने जो जवाब दिया उससे सब हैरान हैं। उन्होंने जवाब दिया कि ये मेरे दोस्त आदिल मोहम्मद हैं और ये 'कॉस्टयूम कटर' हैं।

जब समय रैना ने आदिल से पूछा कि ये करतब दिखाने के लिए आपने महिला को तैयार कैसे कर लिया तो उसने जवाब दिया, ''हमलोग फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में काम करते हैं और ये महिला उनकी सहयोगी है। फिर समय ने प्रियंका से पूछा कि आपके घर वाले इस वीडियो को देखेंगे तो आपसे कुछ बोलेंगे नहीं।

इस सवाल का जवाब देते हुए महिला कंटेस्टेंट ने कहा कि उसके पति को इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन शो के बाद वो उन्हें सबकुछ अच्छे से बता और समझा देगी। ये बात सुनने के बाद जज और ऑडियंस हैरान हो गए। जज ने ये भी कह दिया कि अगर मेरी पत्नी के साथ कोई ऐसी हरकत करेगा तो मैं तो उसे माफ नहीं करूंगा।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि दोनों ने मर्जी से सबकुछ किया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिना पति को बताए दोस्त से अपनी ड्रेस पर कैंची चलवाना गलत है।

कौन हैं प्रियंका हलदर?

बता दें कि प्रियंका हलदर बंगाल की एक्ट्रेस हैं जो अब मुंबई में रहती हैं। उन्होंने मनोरंजन जगत में कई शोज में काम किया है। प्रियंका लोकप्रिय शो क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में नजर आ चुकी है हैं। इसके अलावा वो एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस, ऑल्ट बालाजी की ऐडल्ट वेब सीरीज गंदी बात और उठा पटक 4 में भी दिखाई दे चुकी हैं। हलदर ने 12वीं कक्षा तक अपनी शिक्षा पूरी की। उनकी शादी कम उम्र में हो गई और 18 साल की उम्र में उनका एक बेटा हुआ। उनके पति भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और नागपुर में रहते हैं। शो के दौरान, हलदर ने दर्शकों के साथ साझा किया कि वह शादीशुदा है और उनका 15 साल का बेटा है, जिससे ऑनलाइन विवाद और बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: मां की आखिरी ख्वाहिश भी रह गई अधूरी! विनोद कांबली की जिंदगी का वो कड़वा सच जिसे जान कलेजा फट जाएगा


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 12:41 IST