अपडेटेड 25 March 2025 at 07:23 IST
'फ्लो-फ्लो में निकल गया, बाद में देखा तो...' India's Got Latent विवाद पर साइबर सेल के सामने पेश हुए समय रैना, मानी अपनी गलती?
Samay Raina: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने सोमवार को अपने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े विवाद को लेकर अपना बयान दर्ज कराया।
Samay Raina: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने सोमवार को अपने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) से जुड़े विवाद को लेकर अपना बयान दर्ज कराया। वो महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए थे जिसने उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। यूट्यूबर हाल ही में विदेश से लौटे हैं और 24 मार्च को जांच एजेंसी के सामने म्हापे स्थित मुख्यालय में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया।
सामने आई जानकारी की माने तो, समय रैना ने एजेंसी के सामने इस पूरे विवाद के लिए माफी मांगी। गौरतलब है कि ये पूरा बवाल तब शुरू हुआ था जब शो के लेटेस्ट एपिसोड में पैनलिस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर सवाल पूछ डाला। उनका ये सवाल कई लोगों को नागवार गुजरा जिन्होंने इसे ‘अश्लील’ बताया।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले पर समय रैना का बयान
जैसे ही ये एपिसोड वायरल हुआ, समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया समेत पैनलिस्ट के खिलाफ कई शहरों में FIR दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी रणवीर को जमकर फटकार लगाई थी। शो में आए कई मेहमानों को साइबर सेल ने तलब किया। अल्लाहबादिया से भी पूछताछ की गई। हालांकि, समय रैना पहले दो समन मिस कर चुके थे। अब सोमवार को वो जांच एजेंसी के सामने पेश हुए।
साइबर सेल की पूछताछ में समय रैना ने क्या कहा?
साइबर सेल के करीबी सूत्रों के अनुसार, घंटों चली पूछताछ में यूट्यूबर ने अपनी गलती स्वीकार की और अधिकारियों को आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। उन्होंने कहा- "फ्लो-फ्लो में निकल गया, बाद में देखा तो अहसास हुआ कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मैं अगली बार ज्यादा सावधान रहूंगा"। अधिकारियों से बात करते हुए, समय रैना ने यह भी दावा किया कि इस पूरी घटना का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है जिससे उनका हाल ही में खत्म हुआ कनाडा टूर भी प्रभावित हुआ। उन्होंने अंत में कहा- "मैंने जो कहा उसका मुझे पछतावा है, और मैं संज्ञान लेता हूं कि यह गलत था"।
बता दें कि समय रैना को सबसे पहले 18 फरवरी को तलब किया गया था लेकिन कॉमेडियन फॉरेन टूर पर थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की रिक्वेस्ट की लेकिन उनकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी गई। फिर उन्हें 18 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा गया लेकिन समय तब भी नहीं गए। अब आखिरकार तीसरे समन पर कॉमेडियन ने अपना बयान दर्ज कराया है। वो दिन में ऑफिस पहुंचे और शाम को करीब 6:45 बजे बाहर आए।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 07:23 IST