अपडेटेड 4 February 2024 at 12:40 IST

AB de से पहले इन चीजों ने कंफर्म की थी Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी? वायरल वीडियो ने खींचा ध्यान

Anushka Sharma Pregnancy: क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कंफर्म कर दिया है कि जूनियर कोहली आने वाला है।

विराट कोहली अनुष्का शर्मा | Image: instagram

Anushka Sharma Pregnancy: बीते कुछ महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने भले ही कुछ ना कहा हो लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कई मौकों पर स्पॉट किया गया जिसमें फैंस ने उनका ‘बेबी बंप’ नोटिस कर लिया। हालांकि, अब क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कंफर्म कर दिया है कि जूनियर कोहली आने वाला है। 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी है जो तीन साल की है। उसका नाम वामिका कोहली है। और अब एबी डिविलियर्स ने ये भी खुलासा कर दिया है कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। एबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह टेस्ट सीरीज में विराट की गैर-मौजूदगी पर फैन के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वह इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उनका दूसरा बच्चा होने वाला है।

क्या इन वीडियो ने कंफर्म की अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी?

जब तक है जान फेम एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले साल से ही खबरें बन रही हैं। कपल और उनके परिवारवालों ने अभी तक इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ना उन्होंने अफवाहों को खारिज किया, ना इन्हें स्वीकार किया। हालांकि, बीते कुछ महीनों में जो वीडियो सामने आए हैं, वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप के समय अनुष्का को कई दफा अपने पति विराट कोहली और टीम इंडिया को चीयर करते देखा गया। टीम होटल से भी कुछ वीडियो सामने आए थे जिन्हें देख खबरें बनने लगी कि इसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है। एक ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को देखकर ही कई लोगों ने दावा कर दिया था कि ‘पक्का वह प्रेग्नेंट हैं’। कई लोगों ने उनकी कथित ‘प्रेग्नेंसी वॉक’ को लेकर भी कमेंट किया।

 

 

 

 

 

 

 

जब विराट कोहली ने रखा अनुष्का शर्मा का ध्यान

इस वीडियो के बाद भी अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिल गई थी। अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद जब अनुष्का होटल गई थीं, तब उनकी मुलाकात कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह से हुई। इस दौरान, एक्ट्रेस अपने पेट को सहलाते हुए दिखीं जिसके बाद फैंस दावा करने वाले कि ये उनका ‘बेबी बंप’ है।

Virat Kohli and Anushka Sharma at Team Hotel, Ahmedabad❤️#viratkohli #anushkasharma pic.twitter.com/Xaqc7sXuIc

— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits)

 

एक वीडियो दिवाली सेलिब्रेशन का भी वायरल हुआ था जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक साथ त्योहार मनाया। अनुष्का और विराट एथनिक आउटफिट में पार्टी में पहुंचे थे। एक्ट्रेस जिस तरह चल रही थीं और विराट जैसे उनका ध्यान रख रहे थे, उसने भी फैंस का ध्यान अपनी और खींच लिया था।

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ेंः दुश्मन ना करे दोस्त ने जो... AB de Villiers से क्यों नाराज हुए विराट कोहली के फैंस?
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 12:31 IST