अपडेटेड 17 November 2021 at 21:52 IST
Viral: लाइव टीवी पर 'You' वेबसीरीज के रेफरेंस को समझने में चकराया न्यूज होस्ट का सिर, वीडियो देख हंसने लगे लोग
शो में गेस्ट के तौर पर आए शख्स ने नेटफ्लिक्स सीरीज यू का जिक्र किया। लॉरा को लगा कि अतिथि वास्तव में उनका जिक्र कर रहे हैं।
Viral Video: फॉक्स न्यूज (Fox News) पर शो 'द इंग्राहम एंगल (The Ingraham Angle)' को होस्ट करने वाली लॉरा इंग्राहम (Laura Ingraham) ने एक लाइव शो के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल लॉरा ने नेटफ्लिक्स के सीरीज यू (Netflix Series YOU) के रेफरेंस को समझने में चूक कर दी उसके बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे क्लिप में देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन से कही अक्षय कुमार की फिल्म छीनने की बात, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब
शो में गेस्ट के तौर पर आए शख्स ने नेटफ्लिक्स सीरीज यू का जिक्र किया। लॉरा को लगा कि अतिथि वास्तव में उनका जिक्र कर रहे हैं। बता दें, रेमंड अरोयो (Raymond Arroyo) इंग्राहम के साथ पैनल साझा कर रहे थे। दोनों "वोक" टेलीविजन के बारे में बात कर रहे थे तभी शो के गेस्ट ने 'यू (YOU)' का जिक्र शुरू कर दिया। यू नाम का यह लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो एक शिकारी-सीरियल किलर के बारे में है।
अरोयो खसरे के बारे में बात कर रहे होते हैं, जहां जोस (पेन बैडली) का बेटा हेनरी एक गैर-टीकाकृत परिवार से बीमारी के कॉन्टैक्टमें आने के बाद बीमार हो जाता है। यू के नए सीजन में यहां से कहानी तेजी से आगे बढ़ता है।
यू का जिक्र होने के बाद लॉरा और अरोयो के बीच कुछ इस तरह से बातचीत होती है, "आप जानते हैं कि मैं आप का एक एपिसोड देख रहा था जहां खसरा आ गया," लॉरा चकित हो जाती हैं और कहती हैं "रुको, रुको, रुको, मैंने खसरा का उल्लेख कब किया?" अरोयो बिना भ्रम को दूर किये कहते हैं, "मुझे नहीं पता। यह यू पर था।"
लारका फिर कहती हैं, "मुझ पर क्या था? आप किस बारे में बोल रहे हैं? क्या रेमंड यह सुन भी पा रहे हैं जो मैं कह रही हूं? मुझे कभी खसरा नहीं हुआ। हमने कभी खसरा और टीका प्रकरण नहीं किया, क्या यह मजाक है?"
अरोयो बार बार एक ही बात कहते रहे "यह यू पर था, यह यू पर था"। फिर लॉरा कहती हैं "मुझे कभी खसरा नहीं हुआ। आप किस बारे में बात कर रहे हैं, यह बेवकूफी है!"
अरोयो अभी भी अपनी बात मनवाने के लिए दृढ़ हैं और कहते हैं कि यह एक शो का एक एपिसोड था। "यह क्या कहा जाता है?" इसपर लॉरा कहती हैं इसे "यू, यू, यू कहा जाता है।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 November 2021 at 21:52 IST