अपडेटेड 30 August 2021 at 08:33 IST

VIDEO: आदमी ने चट्टान से फिसल रहे कुत्ते की बचाई जान, अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर उठाया कदम

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को तुरंत एक्शन लेते हुए जानवर की जान बचाते देखा जा सकता है।

| Image: self

Viral Video: ऐसा कहते हैं न कि इंसान का सबसे अच्छा दोस्त जानवर होता है। यही हाल ही में एक शख्स ने साबित कर दिया है जब उसने अपनी जान जोखिम में डालकर एक कुत्ते की जान (Man Saves Dog’s Life) बचाई। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को तुरंत एक्शन लेते हुए जानवर की जान बचाते देखा जा सकता है। 

आदमी ने बचाई अपने कुत्ते की जान

ये क्लिप सबसे पहले रेडिट पर शेयर की गई थी जिसमें एक आदमी और जानवर को एक चट्टान पर देखा जा सकता है। दोनों के बीच कुछ दूरी होती है, इतने में ही अचानक कुत्ता झुकी हुई सतह पर फिसलना शुरू कर देता है। जैसे ही आदमी उसे देखता है तो तेजी से उसे पकड़ने के लिए कूद जाता है। इस प्यारे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आदमी बिना कुछ देखे समझे उस कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करता और आखिरकार उसे सुरक्षित स्थान पर ले आता है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, “डैड ने अपने कुत्ते को बचा लिया जो लगभग एक चट्टान से लुढ़क गया था।”

रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो को लोगों से शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कुत्ते को स्पष्ट रूप से पता नहीं था और बेखबर होकर केवल अपनी पूंछ हिला रहा था’। वही एक अन्य ने लिखा, ‘लड़का कुत्ते से कह रहा होगा कि मैं आपसे प्यार करता हूं लेकिन आप बेवकूफ हो’। एक नेटिजन ने लिखा, ‘बेचारे आदमी को लगभग दिल का दौरा पड़ रहा है और कुत्ता खुशी-खुशी अपनी पूंछ हिला रहा है’। हालांकि, एक ने साफ किया, ‘दोस्तों, कुत्ते का अपनी पूंछ हिलाने का मतलब खुशी नहीं है। इसका मतलब सिर्फ उत्साह है। एक चट्टान से लुढ़कने से मेरा दिल भी धड़क जाएगा।’

इससे पहले, एक अन्य वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींच लिया था जिसमें एक कुत्ते को ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए 10 सेकेंड के वीडियो में रेडिट ने दिखाया कि कैसे इंसान की तरह ट्रेडमिल पर दौड़ने वाले कुत्ते ने हजारों सोशल मीडिया यूजर्स को आकर्षित कर लिया है। 

ये भी पढ़ें- Karate Kid ने अपने जज्बे से जीता लोगों का दिल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 August 2021 at 08:30 IST