अपडेटेड 11 March 2025 at 19:59 IST
छत्रपति संभाजी की पुण्यतिथि पर बोले विक्की कौशल- उस योद्धा को नमन, जिसने समर्पण नहीं मृत्यु को चुना
छत्रपति संभाजी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विक्की कौशल ने उन्हें योद्धा के रूप में याद किया और कहा कि कुछ भूमिकाएं हमेशा के लिए आपके जेहन में बस जाती हैं।
छत्रपति संभाजी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विक्की कौशल ने उन्हें योद्धा के रूप में याद किया और कहा कि कुछ भूमिकाएं हमेशा के लिए आपके जेहन में बस जाती हैं। अभिनेता का मानना है कि ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाना भी कुछ ऐसा ही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान में हर साल 11 मार्च को ‘शंभू राजे बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें 11 मार्च, 1689 को इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार करने पर मुगल सम्राट औरंगजेब ने बेरहमी से मार डाला था।
![]()
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ से एक तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर में अभिनेता अपनी बाहें ऊपर उठाए और जंजीरों से बंधे हुए खड़े नजर आए। तस्वीर के बैकग्राउंड में सैनिक खड़े नजर आए। विक्की ने कैप्शन में लिखा, “11 मार्च 1689- शंभू राजे बलिदान दिवस है आज, छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर मैं उस योद्धा को नमन करता हूं जिसने आत्मसमर्पण करने के बजाय मृत्यु को चुना, जिसने क्रूर यातनाओं का सामना किया, अपने विश्वास के लिए सांसे लेता रहा और उसी के साथ अमर हो गया।”
कौशल ने लिखा, “कुछ भूमिकाएं हमेशा आपके साथ रहती हैं और ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना उनमें से एक रहा है। उनकी कहानी सिर्फ़ इतिहास नहीं है- यह साहस, बलिदान और एक भावना है जो आज भी लोगों को प्रेरित करती है।” लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक-ड्रामा है। शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ का रूपांतरण।
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 19:59 IST