अपडेटेड 14 May 2025 at 16:28 IST
Cannes में डेब्यू करने वाली थीं उर्फी जावेद, रिजेक्ट हुआ वीजा तो रो-रोकर बुरा हाल, बोलीं- इतने अतरंगी आउटफिट्स...
Uorfi Javed: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली थीं लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया।
Uorfi Javed: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद बीते कई दिनों से इंस्टाग्राम से गायब थीं। फैंस को उनकी चिंता सताने लगी थी। अब बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी की सोशल मीडिया पर वापसी हो गई है और आते ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बताया है कि वो इतने दिनों से किस चीज को लेकर परेशान थीं। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली थीं लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया।
उन्होंने बताया कि वो अभी अपनी लाइफ के एक मुश्किल फेज से गुजर रही हैं। उनका बिजनेस नहीं चल रहा है और उन्हें जिंदगी में और भी रिजेक्शन झेलने पड़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसे छोटे-मोटे धक्के तो लगते ही रहते हैं लेकिन इनसे आगे बढ़ना काफी जरूरी होता है।
उर्फी जावेद कान्स में क्यों नहीं जा पाईं?
उर्फी जावेद अपने पोस्ट में लिखती हैं- “मैं कुछ भी अपलोड नहीं कर रही, ना कहीं दिखाई दे रही थी क्योंकि मैं एक दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चला। मैंने और भी चीजें ट्राई की लेकिन सिर्फ रिजेक्शन ही हाथ लगा। मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान्स जाने का मौका मिला। (दीपा खोसला और क्षितिज कंकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद) लेकिन किस्मत ने मेरा वीजा खारिज कर दिया”।
उर्फी ने आगे लिखा- “मैं कुछ क्रेजी आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मेरा दिल टूट गया। मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे, और मुझे आपकी स्टोरी जानकर अच्छा लगेगा”।
रिजेक्शन के बाद खूब रोईं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस ने अपने लंबे-चौड़े नोट में आगे सभी लोगों से एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए कहा और लिखा कि रिजेक्शन से दुनिया खत्म नहीं हो जाती, ये केवल आपको और मेहनत करने के लिए मोटिवेट करती है। उन्होंने लिखा कि रिजेक्ट होने के बाद रोना आम बात है, ये हेल्थी होता है। उर्फी लिखती हैं कि हर रिजेक्शन को एक मौके के रूप में देखना चाहिए। इतने रिजेक्शन के बाद वो रुकने वाली नहीं हैं और लोगों को भी नहीं रुकना चाहिए।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 16:28 IST