अपडेटेड 17 July 2023 at 16:00 IST
13 साल बाद मिले 'उड़ान' के पापा 'भैरव सिंह'और बेटा 'रोहन', शेयर की वही आइकॉनिक Cycle Ride
2010 में कड़क पिता और टीनएज बेटे के बीच के रिलेशनशिप को दिखाती फिल्म आई थी उड़ान। क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था। सालों बाद उसी फिल्म के दो किरदारों ने आइकॉनिक सीन को री क्रिएट किया।
Udaan Iconic Scene Recreated: रजत बारमेचा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन पलों को रिवाइंड किया है जो अब से 13 साल पहले शूट किया गया था। एक साइकिल और उस पर पिता और बेटे की राइड। बेटा जो अपने पापा की डांट और नाराजगी झेल खुद में खोया रहता है।
खबर में आगे पढ़ें-
- रजत बारमेचा ने री क्रिएट किया साइकिल पर पापा वाली राइड
- 13 साल पहले वाला शॉर्ट पहन कर बैठे बारमेचा
- उसी कॉफी कलर टी शर्ट में साइकिल चलाते दिखे रोनित रॉय
रोनित रॉय और रजत बारमेचा ने पिता पुत्र के कैरेक्टर को प्ले किया था। कड़क पापा भैरव सिंह कैसे बेटे को हेंडल करता है, कैसी उसकी जिंदगी के अहम फैसले लेता है ये भी दिखाया गया था। उड़ान टीनएजर की जिंदगी को लेकर रवैए की कहानी थी। वो करना क्या चाहता है और आखिर में करता क्या है?
13 साल बाद का ये मिलन यूं ही हुआ है। उड़ान के सीक्वल के लिए नहीं। हालांकि दबी इच्छा तो कइयों की है। खैर ये एक फन वीडियो शूट है। जिसे लिखा और डायरेक्ट किया है रोनित रॉय ने और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया बारमेचा ने।
वीडियो में दिखा क्या?
वीडियो जॉगिंग कर रहे हैं और रोनित रोक देते हैं। रोनित कहते हैं- तेरह साल बाद पकड़ में आया है। फिर भैरव सिंह वाले अंदाज में पूछते हैं- ये दाढ़ी क्यों बढ़ा रखी है। इस पर रजत का जवाब कुछ ऐसा है जो शायद रोहन नहीं कहता। वो बोलते हैं- लड़कियों को सेक्सी लगती हैं...फिर पापा से पूछता है- आपकी मूंछ कहां गई। इस पर भैरव बोलते हैं- बेशर्म। दोनों फिर साइकिल राइड लेते दिखते हैं।
डायरेक्टर विक्रमादित्य ने शॉर्ट्स पर किया कमेंट
उड़ान का निर्देशन विक्रमादित्य ने किया था। रजत को टैग कर लिखा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अब तक तुम्हारे पास वो शॉर्ट्स है। उस फिल्म में 17 साल के रोहन ने वही लाल शॉर्ट्स पहन रखे थे।
उड़ान की स्टोरी
2010 में आई फिल्म बाप बेटे के दम तोड़ते रिश्ते की कहानी थी। दिखाया था कैसे एक पिता जब जरूरत से ज्यादा सख्ती दिखाता है तो बच्चा उससे दूर हो जाता है । उड़ान टीन एज दिक्कतों को उभारती फिल्म है। जो उस उम्र की मनस्थिति,अंतर्द्वंद्व को डिफाइन करता विषय था। फिल्म में रजत बारमेचा, अयन बोर्दिया, रोनित रॉय, राम कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 17 July 2023 at 15:58 IST
