अपडेटेड 25 February 2025 at 20:25 IST
Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी ने प्रकृति की खूबसूरती के बीच मनाया जन्मदिन, बोलीं- ‘इससे बेहतर क्या होगा’
Tripti Dimri: अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने 31वें जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई।
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने 31वें जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई। डिमरी ने प्रकृति के बीच दोस्तों संग जश्न मनाया और कहा कि वह इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं कर सकती थीं। तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें और क्लिप शेयर कीं, जिसमें वह केक काटती, अपने खास दोस्त सैम के साथ समय बिताती और दोस्तों के साथ प्रकृति की खूबसूरती के बीच कुछ शांतिपूर्ण पलों का आनंद लेती नजर आईं।
पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “प्यार से घिरी हुई, खुशियों और प्रकृति की सुंदरता के बीच। इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद।” तृप्ति के खास दोस्त सैम मर्चेंट ने 23 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में अभिनेत्री के जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई थी।
![]()
वीडियो को शेयर करते हुए सैम मर्चेंट ने लिखा…
क्लिप में अभिनेत्री केक काटती दिखाई दी थीं। वीडियो को शेयर करते हुए सैम मर्चेंट ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट सोल (सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक), तुम्हें हमेशा ढेरों खुशियां मिलें।” तृप्ति पिछले महीने अपने बॉयफ्रेंड सैम का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गई थीं। उन्होंने इंटरनेट पर उनके जन्मदिन के लिए एक खास पोस्ट भी लिखा था। डिमरी ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक सेल्फी पोस्ट की।
तृप्ति ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे, सैम मर्चेंट। आपको खूब प्यार और खुशियां मिलें, जो आपने दूसरों को दी हैं, वे आपको वापस मिलें।” वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में होंगे। शाजिया इकबाल के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो ने धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स के सहयोग से किया है। इसके अलावा, उनके पास इम्तियाज अली की ‘द इडियट ऑफ इस्तांबुल’ भी है। यह फिल्म मलयालम अभिनेता फहाद फासिल की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 20:25 IST