अपडेटेड 25 April 2024 at 11:25 IST
तो इस वजह से 29 की उम्र में मशहूर टिकटॉकर ने तोड़ा दम? कारण जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
TikTok Star Eva Evans Passes Away: 29 साल की टिकटॉक स्टार ईवा ईवान्स का 21 अप्रैल यानी रविवार को निधन हो गया है।
TikTok Star Eva Evans Passes Away: टिकटॉक की दुनिया का एक मशहूर चेहरा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहकर चला गया है। 29 साल की टिकटॉक स्टार ईवा ईवान्स (Eva Evans) का 21 अप्रैल यानी रविवार को निधन हो गया है।
ईवा की बहन ने उनकी मौत को लेकर जानकारी दी है। 29 की कम उम्र में उन्होंने दम तोड़ दिया है। अब ईवा ईवान्स के निधन को लेकर एक हैरान करने वाली वजह सामने आई है।
टिकटॉक स्टार ईवा ईवान्स का 29 की उम्र में निधन
सोशल मीडिया पर जैसे ही टिकटॉक स्टार ईवा ईवान्स के निधन की खबर सामने आई, उनके लाखों फैंस का दिल टूट गया है। ये वाकई बहुत हैरान करने वाली बात है कि कैसे हमेशा हंसती-खेलती ईवा ईवान्स ने इतनी सी उम्र में हमेशा के लिए दुनिया का साथ छोड़ दिया है। उनके फैंस उनकी मौत की खबर को पचा नहीं पा रहे हैं।
ईवा ईवान्स की बहन लीला ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बहन की दुखद मौत को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने ईवा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- कल मेरे परिवार को खबर मिली कि हमारी प्यारी, शानदार, क्रिएटिव, केयरिंग, फनी ईवा, मेरी खूबसूरत बहन की मौत हो गई है। 24 घंटों के बाद भी मैं इसे स्वीकार नहीं कर पा रही हूं इसलिए मुझे पता है कि इस खबर को पचा पाना कितना मुश्किल होगा। हम इस मंगलवार, 4/23 की शाम को लोअर मैनहट्टन में ईवा को सेलिब्रेट करेंगे। काश मेरे पास इस वक्त यहां ईवा होती क्योंकि उसके पास बेहतर शब्द होते और वह जानती कि मुझे क्या नहीं कहना चाहिए।
ईवा ईवान्स की कैसे हुई मौत?
भले ही लीला ने बहन की मौत के कारण का खुलासा ना किया हो लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि टिकटॉक स्टार ने सुसाइड किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ईवा के एक दोस्त को शनिवार देर रात उनका शव मिला। इस दोस्त के पास ईवा के न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट की चाबी थी और जब वो उनसे मिलने गया तो वहां ईवा की लाश को लटके देख हैरान रह गया। उसने तुरंत 911 पर कॉल किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
खबरों की माने तो दोस्तों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वो नहीं जानते थे कि ईवा किसी तनाव से गुजर रही थीं। इस बीच, ईवा के शरीर पर चोट के कोई निशान या संघर्ष करने का कोई संकेत भी नहीं मिला है। ईवा ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ईवा ईवान्स कौन थी?
ईवा ईवान्स को लोकप्रिय कॉमेडी वेब सीरीज 'क्लब रैट' बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने शो का सह-लेखन किया और इसमें एक इंफ्लूएंसर के तौर पर नजर भी आई थीं। उनके टिकटॉक पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उनके परिवार में उनकी बहनें लीला, सोफी, जो और उनकी मां हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 11:25 IST