अपडेटेड 23 July 2024 at 20:38 IST

अनंत-राधिका को बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने दिया सबसे सस्ता तोहफा, नाम जानकर होगी हैरानी

अनंत-राधिका को शादी में अपार्टमेंट से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां समेत तमाम चीजें उपहार में मिलीं, लेकिन सबसे सस्ता गिफ्ट किस स्टार कपल से मिला...?

Follow :  
×

Share


अनंत-राधिका को शादी में क्या मिले गिफ्ट्स? | Image: Instagram

Anant-Radhika Wedding Gifts: 12 जुलाई को मुंबई के जियो कंन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant Wedding) की शादी की धूम चारों ओर देखने मिली तीं। पूरा इवेंट काफी ग्रैंड था। साथ ही इस शादी का हिस्सा बनने वाले मेहमान भी काफी खास थे। देसी के साथ कई विदेशी हस्तियों ने अनंत-राधिका के वेडिंग सेरेमनी में शिरकत कीं।

अंबानी फैमिली ने अनंत की शादी को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस इवेंट पर खूब पैसा लगाया। तो इसमें शामिल होने वाले मेहमान भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी अनंत-राधिका को ब्लेसिंग देने के साथ साथ करोड़ों के लग्जरी गिफ्ट्स (Anant-Radhika Wedding Gifts) भी दिए।

अनंत-राधिका को अपनी शादी में अपार्टमेंट से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां समेत तमाम चीजें उपहार में मिलीं, लेकिन आपको मालूम है कि इस शादी में सबसे सस्ता गिफ्ट किस स्टार कपल ने दिया...?

बॉलीवुड सितारों ने क्या-क्या दिए तोहफे?

अनंत-राधिका को शादी में मिले महंगे-महंगे गिफ्ट्स से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई है। इसके मुताबिक बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने कपल को लाखों-करोड़ों के तोहफे दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चन परिवार (Bachchan Family gift at Ambani Wedding) की ओर से दुल्हन राधिका मर्चेंट को 30 करोड़ का डायमंड एंड पन्ना नेकपीस गिफ्ट किया गया।

जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh- Deepika Padukone) ने इस शादी में 20 करोड़ रुपये की कस्टमाइज्ड रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की। तो वहीं रणबीर-आलिया (Ranbir-Alia) को तोहफा भी काफी खास रहा। कपल ने  9 करोड़ की मर्सिडीज कार दी।

अक्षय कुमार ने दिया ये गिफ्ट

बात अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar-Twinkle Khanna) की करें तो रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उन्होंने अनंत और राधिका को एक खास सोने का पेन गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने (Siddharth Malhotra-Kiara Advani) 25 लाख रुपये का हाथ से बना शॉल गिफ्ट किया।

सबसे सस्ता गिफ्ट किसका...?

हालांकि रिपोर्ट्स में जो गिफ्ट्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक सबसे सस्ता गिफ्ट विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal-Katrina Kaif) का था। उन्होंने अनंत-राधिका की शादी में एक सोने की चेन गिफ्ट की, जिसकी कीमत 19 लाख रुपये बताई गई है।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट जेट, अमेरिका में आलीशान बंगला… अनंत-राधिका को बॉलीवुड में से किसने दिया सबसे महंगा तोहफा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 20:38 IST