अपडेटेड 24 November 2022 at 19:40 IST
Samantha Ruth Prabhu के एडमिट होने वाली खबर है 'अफवाह'; एक्ट्रेस के मैनेजर ने किया खुलासा
सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस (Myositis) नामक बीमारी से रिकवर कर रहीं हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सामंथा रुथ प्रभु साउथ (Samantha Ruth Prabhu) की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस फैंस को खुद से रिलेटेड अपडेट देती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में ऑटोइम्यून (Autoimmune) से जूझने की बात का खुलासा किया था। फिलहाल एक्ट्रेस मायोसिटिस (Myositis) नामक बीमारी से रिकवर कर रहीं हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ये सच नहीं हैं।
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि तबीयत खराब होने की वजह से गुरुवार को 'फैमिली मैन 2' एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस के मैनेजर ने इन बातों को महज एक 'अफवाह' बताया और खुलासा किया कि एक्ट्रेस 'बिलकुल ठीक हैं।' हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा गया है कि इन बातों में 'कोई सच्चाई नहीं है' और ऐसी सभी रिपोर्ट्स 'निराधार' हैं। उन्होंने आगे कहा कि सामंथा बिल्कुल स्वस्थ हैं और अपने घर पर हैं।
बहरहाल, अपनी रिकवरी के बीच एक्ट्रेस वापस काम पर लौट आई हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी एक फिल्म का प्रमोशन किया था। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे अच्छे दोस्त की तरह हैं राज निदिमोरू। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की दिन कैसा बीता या चीजे कितनी उथस-पुथल हो रही हों। उनका उद्देश्य केवल खुशियां बांटना होता है। (Shower Shave Show Up) साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने ये लाइन एक दिन के लिए उधार ली है।'
'यशोदा' एक्ट्रेस ने कैप्शन में फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने पर सभी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि आपके साथ ये प्यार भरा कनेक्शन ही है जो मुझे मेरे लाइफ में मिल रही चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है। कुछ महीने पहले ही मैं मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून कंडिशन से डायगनोस्ड हुई। मैं अपनी इस बीमारी के बारे में ठीक होने के बाद बताना चाहती थी। लेकिन मुझे ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है।
एक्ट्रेस ने कहा था कि इस बीमारी से लड़ना मुश्किल है लेकिन वो तैयार हैं। उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक 'यशोदा' एक्ट्रेस जल्द ही रिकवर हो जाएंगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 November 2022 at 19:39 IST