अपडेटेड 29 August 2021 at 15:45 IST
रस्म निभाते-निभाते भाभी की सच में 'पिटाई' करने लगा देवर, वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं दिए रिएक्शन
देवर और भाभी का रिश्ता सबसे अनोखा और प्यारा होता है। इस रिश्ते में कुछ तीखा तो कुछ मीठापन होता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक देवर-भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है।
देवर और भाभी का रिश्ता सबसे अनोखा और प्यारा होता है। इस रिश्ते में कुछ तीखा तो कुछ मीठापन होता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक देवर-भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में शादी की कोई रस्म निभाई जा रही है। इस दौरान देवर को भाभी को छड़ी मारना है। लेकिन
लेकिन रस्म निभाते-निभाते देवर ने भाभी की जमकर पिटाई कर दी, जो वीडियो में कैद हो गया है। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग खूब ठहाके भी लगा रहे हैं।
वीडियो में रस्म को दिखाया गया है
वीडियो में दिखाया गया कि बैंड-बाजा बज रहा है । महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही हैं । रस्मों को निभाने के मस्ती-मजाक भी हो रहा था कि इसी दौरान भाभी और उसका देवर रस्म निभा रहे हैं । इसी दौरान देवर भाभी की पिटाई शरू कर देता है, जो रस्म के लिए नीम की छड़ी मिली थी उसी से भाभी को मारने लगता है । इसे देख सभी हैरान हो जाते हैं कि आखिर माजरा क्या है। किसी ने देवर को बीमार भी कहा ।
वायरल वीडियो पर मिल रहे हैं कई तरह के कमेंट्स
यह वीडियो देखते ही देखते तेजी वायरल हो गया है। वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस पर नकारात्मक कमेंट्स कर रहे हैं । इस दौरान कइयों ने लिखा कि इस तरह की वीडियो संस्कृति पर असर पड़ेगा, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि क्या सच में ऐसा हो रहा है । इसके अलावा भी कई तरह क कमेंट्स सामने आ रहे हैं।
हाल में ही दुल्हन का एक वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए तैयार हैं। वायरल वीडियो में दुल्हन गुस्से में देखा गया। वो अचानक कहती है, 'पंडित जी रुकिए'! ये सुनकर आसपास के लोग शांत रह जाते हैं। इधर मंडप पर बैठा दूल्हा गुटखा खा रहा होता है, तभी दुल्हन उसे गुस्से से एक थप्पड़ जड़ देती है और गुटखा थूकने को कहती है। दूल्हा डर से धीरे-धीरे उठता है और मंडप से बाहर गुटखा थूकने के लिए जाने लगता है। साथ ही साथ आग बबूला हुई वो दुल्हन सामने वाले व्यक्ति यानि दूल्हे के दोस्त को भी थप्पड़ मार देती है।
ये भी पढ़ें- Viral: देसी दादी ने बादशाह के ‘बावला’ गाने पर पोते के साथ किया जबरदस्त डांस, लोग हुए कायल
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 29 August 2021 at 15:45 IST

